CPO Mini Mock Reasoning (17 June 2024)

Question 1:

Statements :

कथन : 

1. सभी तोते, कबूतर हैं। All parrots are pigeons.

2. कोई कबूतर, मेज नहीं है । No pigeon is a table.

निष्कर्ष : Conclusion :

1. सभी कबूतर, मेजें हैं। All pigeons are tables.

II. कोई भी तोता, मेज नहीं है। No parrot is a table.

  • निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं । Both conclusions I and II follow.

  • केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है । Only conclusion II follows

  • या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है । Either conclusion I or II follows.

  • केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है । Only conclusion I follows.

Question 2:

Select the combination of letters which when sequentially filled in the blanks in the letter series will complete the series.

अक्षरों के उस संयोजन का चयन करें, जिसे अक्षर श्रृंखला में रिक्त स्थानों पर क्रमिक रूप से भरे जाने पर श्रृंखला पूरी हो जायेगी। 

rtx_sx_z_ txy_ _ yz

  • yxyrs 

  • yyrxs 

  • yyrsx 

  • sysyx 

Question 3:

शबनम और मिताली की वर्तमान आयु का अनुपात 4: 7 है। यदि 5 वर्षो के बाद शबनम और मिताली की वर्तमान आयु में 18 वर्ष का अंतर होगा, तो मिताली और शबनम की वर्तमान आयु का योग कितना है?

The ratio of the present ages of Shabnam and Mitali is 4 : 7. If after 5 years the difference between the present ages of Shabnam and Mitali will be 18 years, then what is the sum of the present ages of Mitali and Shabnam?

  • 75

  • 64

  • 60

  • 66

Question 4: CPO Mini Mock Reasoning (17 June 2024) 3

Question 5: CPO Mini Mock Reasoning (17 June 2024) 5

  • b

  • d

  • a

  • c

Question 6:

If the two numbers given below are interchanged, which of the following equations will be correct?

नीचे दी गयी दो संख्याओं को आपस में बदल दिया जाता है तो निम्नलिखित में से कौन-सा समीकरण सही होगा? 

4 + 2 ÷ 3 × 8 – 1 = 6 

  • 2 और 4 2 and 4

  • 8 और 4 8 and 4

  • 3 और 4 3 and 4

  • 3 और 8 3 and 8 

Question 7:

दी गई शीट को मोड़कर एक घन बनाया गया है। बनाए गए घन में, निम्नलिखित में, निम्नलिखित में से कौन से अक्षरों की जोड़ी विपरीत फलक पर होगी?

A cube is formed by folding the given sheet. In the cube so formed, which of the following pairs of letters will be on opposite faces?

CPO Mini Mock Reasoning (17 June 2024) 7

  • L और U

  • B और E

  • Q और E

  • A और Q

Question 8:

दिए गए संख्या पैटर्न में लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए।

find the mising number in this pattern

CPO Mini Mock Reasoning (17 June 2024) 9

  • 298

  • 199

  • 299

  • 499

Question 9: CPO Mini Mock Reasoning (17 June 2024) 11

  • c

  • d

  • a

  • b

Question 10:

सौरव, मोहित, मुकेश, सुमित तथा भीम को ऊपर से नीचे तक ऊॅचाई के घटते हुए क्रम में व्यवस्थित किए गए है। सौरव तीसरे स्थान पर है। भीम, सुमित तथा सौरव के मध्य में है, जबकी सुमित ऊपरी छोर पर नही है। ऊपर से दूसरे स्थान पर कौन है?

Saurav, Mohit, Mukesh, Sumit and Bhima are arranged in the decreasing order of height from top to bottom. Sourav is in third place. Bhim is in the middle of Sumit and Sourav, while Sumit is not at the upper end. Who is second from the top?

  • भीम

  • मुकेश

  • मोहित

  •  निर्धारित  नहीं किया जा सकता

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.