CPO Mini Mock Reasoning (17 June 2024)
Question 1:
Select the option which is related to the third letter-cluster in the same way as the second letter-cluster is related to the first letter-cluster.
उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे अक्षर-समूह से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरा अक्षर-समूह पहले अक्षर-समूह से संबंधित है।
LGS : PLY : : MKB : ?
Question 2:
दी गई शीट को मोड़कर एक घन बनाया गया है। बनाए गए घन में, निम्नलिखित में, निम्नलिखित में से कौन से अक्षरों की जोड़ी विपरीत फलक पर होगी?
A cube is formed by folding the given sheet. In the cube so formed, which of the following pairs of letters will be on opposite faces?
Question 3:
यदि ÷ का अर्थ + है, + का अर्थ × है × का अर्थ – है, और - का अर्थ ÷ है तो निम्न का मान कितना होगा?
If ÷ means +, + means ×, × means –, and - means ÷, then what is the value of the following?
[(1440 – 36 × 16) + 15] + 5 ÷ (144 – 12 ) + 25 = ?
Question 4:
यदि ÷ का अर्थ + है, + का अर्थ × है × का अर्थ – है, और - का अर्थ ÷ है तो निम्न का मान कितना होगा?
If ÷ means +, + means ×, × means –, and - means ÷, then what is the value of the following?
[(1440 – 36 × 16) + 15] + 5 ÷ (144 – 12 ) + 25 = ?
Question 5:
Question 6:
ऐसी संख्याओं के समूह का चयन कीजिए जिनमें कुछ सामान्य गुण धर्म है।
Select a set of numbers which have some common properties.
( 31, 19, 41 )
Question 7:
Which letter-cluster will come in place of question mark (?) in the given series and complete the series?
कौन-सा अक्षर-समूह दी गई श्रृंखला में प्रश्नचिन्ह (?) के स्थान पर आकर श्रृंखला को पूर्ण करेगा?
YWTZ, UTRY, ?, MNNW, IKLV
Question 8:
दो ट्रक एक ही गोदाम से निकलते है ट्रक A उत्तर की ओर 6 किमी॰ तक जाता है, फिर अपने दाहिनी ओर मुड़ जाता है और आगे 4 किमी॰ दूर जाता है। इस बीच ट्रक B पूर्व में 9 किमी॰ तक जाता है, फिर उत्तर की तरफ मुड़ जाता है और आगे 6 किमी॰ जाता है, फिर वह अपने दाहिनी ओर मुड़ जाता है। और आगे 4 किमी॰ जाता है। ट्रक A के संबंध में ट्रक B कहॉ है?
Two trucks start from the same Factory . Truck A travels 6 km towards North, then turns to its right and travels further 4 km. Meanwhile Truck B goes East for 9 km, then turns North and goes another 6 km, then turns to its right. And goes further 4 km. Where is Truck B with respect to Truck A?
Question 9:
If the two numbers given below are interchanged, which of the following equations will be correct?
नीचे दी गयी दो संख्याओं को आपस में बदल दिया जाता है तो निम्नलिखित में से कौन-सा समीकरण सही होगा?
4 + 2 ÷ 3 × 8 – 1 = 6
Question 10:
सौरव, मोहित, मुकेश, सुमित तथा भीम को ऊपर से नीचे तक ऊॅचाई के घटते हुए क्रम में व्यवस्थित किए गए है। सौरव तीसरे स्थान पर है। भीम, सुमित तथा सौरव के मध्य में है, जबकी सुमित ऊपरी छोर पर नही है। ऊपर से दूसरे स्थान पर कौन है?
Saurav, Mohit, Mukesh, Sumit and Bhima are arranged in the decreasing order of height from top to bottom. Sourav is in third place. Bhim is in the middle of Sumit and Sourav, while Sumit is not at the upper end. Who is second from the top?