CPO Mini Mock Reasoning (17 June 2024)
Question 1:
Which letter-cluster will come in place of question mark (?) in the given series and complete the series?
कौन-सा अक्षर-समूह दी गई श्रृंखला में प्रश्नचिन्ह (?) के स्थान पर आकर श्रृंखला को पूर्ण करेगा?
YWTZ, UTRY, ?, MNNW, IKLV
Question 2:
कथन / statement
सभी दीवार घड़ियाँ एनालॉग है। / All wall clocks are analog.
सभी कलाई घड़ियाँ डिजिटल है। / All wrist watches are digital.
सब एनालॉग डिजिटल है। / All analog is digital.
निष्कर्ष / conclusion
I. सभी दीवार घड़ियाँ डिजिटल है। / All wall clocks are digital.
II. कम से कम एक कलाई घड़ी एनालॉग है। / At least one wristwatch is analog.
Question 3:
Kamal is 82 m north-west of Sarika. If Murli is 82 m north-east of Sarika, then in which direction is Murli from Kamal ?
कमल सारिका से 82 मी. उत्तर - पश्चिम में है । यदि मुरली सारिका से 82 मी. उत्तर-पूर्व में है, तो मुरली कमल से किस दिशा में है ?
Question 4:
Which equation will be correct after interchanging two signs.
दो चिन्हों को बदलने पर कौन सा समीकरण सही होगा।
11 + 9 – 4 × 12 ÷ 6 = 32
Question 5:
Select the option which is related to the third letter-cluster in the same way as the second letter-cluster is related to the first letter-cluster.
उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे अक्षर-समूह से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरा अक्षर-समूह पहले अक्षर-समूह से संबंधित है।
LGS : PLY : : MKB : ?
Question 6:
Select the option which is related to the third letter-cluster in the same way as the second letter-cluster is related to the first letter-cluster.
उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे अक्षर-समूह से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरा अक्षर-समूह पहले अक्षर-समूह से संबंधित है।
LGS : PLY : : MKB : ?
Question 7:
Complete this series.
M__OMMN__M__NOMMN__M
Question 8:
निम्नलिखित श्रृखला में प्रश्न चिह्न (?) की जगह आने वाली आकृति का चयन करें।
Select the figure which should come in place of the question mark (?) in the following series.
Question 9:
छ: सहकर्मी एक वृत्त में बैठे हैं और उनके चेहरे वृत्त के मध्य भाग की ओर है। डायना पुष्कर और पद्मा के बीच है। प्रियंका, महेश और लकी के बीच में है। पुष्कर और महेश एक-दूसरे के सामने है। महेश के पड़ोसी कौन है?
Six colleagues are sitting in a circle and they are facing towards the center of the circle. Diana is between Pushkar and Padma. Priyanka is between Mahesh and Lucky. Pushkar and Mahesh are facing each other. Who is the neighbor of Mahesh?
Question 10:
एक कोड भाषा में, PUZZLING को ZZUPGNIL लिखा जाता है और JIPIJAPA को IPIJAPAJ लिखा जाता है तो इसी कोड में SWIZZLED को क्या लिखा जाएगा?
In a code language, PUZZLING is written as ZZUPGNIL and JIPIJAPA is written as IPIJAPAJ, then how will SWIZZLED be written in that code?