CPO Mini Mock Reasoning (17 June 2024)

Question 1:

यदि DANGER का कोड 11 -8 -21 -14 -12 -25 है , तो MACHINE का कोड क्या होगा

If DANGER is coded as 11 -8 -21 -14 -12 -25, then MACHINE is coded as 

  • 20–10–8–12–15–15–16–7

  • 20-8-10-16-17-22-13

  • 10-21-15-14-26-17-18

  • 20-8-10-15-16-21-12

Question 2:

यदि RAMAYANA को BOBZBNBS लिखा जाता है, तो GRANTH को कैसे लिखा जायगा ?

If RAMAYANA is written as BOBZBNBS, how will GRANTH be written?

  • IVPBTH

  • HSBOULI

  • IUOCSI

  • IUOBSH

Question 3:

Four words are given, out of which three are similar in a certain way, while one is different from them. Choose the odd word.

चार शब्द दिए गए हैं, जिनमें से तीन एक निश्चित प्रकार से समान हैं, जबकि एक उनसे असंगत है। उस असंगत शब्द का चयन कीजिए। 

  • ओस्लो Oslo

  • बहत Baht

  • पेसो Peso

  • रियाल Rial

Question 4:

Complete this series.

M__OMMN__M__NOMMN__M        

 

  • O N M O

  • M O N M

  • N O M O

  • N N M O

Question 5:

Six friends are sitting in a row and facing north. H is sitting between D and G while B is sitting between L and A. A and D are sitting at the extreme ends. Who is sitting between G and B?

छह मित्र एक पंक्ति में बैठे हैं और उत्तर की ओर उन्मुख हैं। H, D और G के बीच बैठा है जबकि B, L और A के बीच बैठा है। A और D अंतिम छोर पर बैठे हैं। G और B के मध्य कौन बैठा है? 

Question 6:

Select the combination of letters which when sequentially filled in the blanks in the letter series will complete the series.

अक्षरों के उस संयोजन का चयन करें, जिसे अक्षर श्रृंखला में रिक्त स्थानों पर क्रमिक रूप से भरे जाने पर श्रृंखला पूरी हो जायेगी। 

rtx_sx_z_ txy_ _ yz

  • yyrsx 

  • sysyx 

  • yyrxs 

  • yxyrs 

Question 7:

एक कोड भाषा में, PUZZLING को ZZUPGNIL लिखा जाता है और JIPIJAPA को IPIJAPAJ लिखा जाता है तो इसी कोड में SWIZZLED को क्या लिखा जाएगा?

In a code language, PUZZLING is written as ZZUPGNIL and JIPIJAPA is written as IPIJAPAJ, then how will SWIZZLED be written in that code?

  • ZIWSEDLZ

  • ZIWSDELZ

  • ZIWDSELZ

  • ZIWSDEZL

Question 8:

दो ट्रक एक ही गोदाम से निकलते है ट्रक A उत्तर की ओर 6 किमी॰ तक जाता है, फिर अपने दाहिनी ओर मुड़ जाता है और आगे 4 किमी॰ दूर जाता है। इस बीच ट्रक B पूर्व में 9 किमी॰ तक जाता है, फिर उत्तर की तरफ मुड़ जाता है और आगे 6 किमी॰ जाता है, फिर वह अपने दाहिनी ओर मुड़ जाता है। और आगे 4 किमी॰ जाता है। ट्रक A के संबंध में ट्रक B कहॉ है?

Two trucks start from the same Factory . Truck A travels 6 km towards North, then turns to its right and travels further 4 km. Meanwhile Truck B goes East for 9 km, then turns North and goes another 6 km, then turns to its right. And goes further 4 km. Where is Truck B with respect to Truck A?

  • 9 किमी॰ पश्चिम  9 km west

  • 17 किमी॰ पश्चिम17 km west

  • 17 किमी॰ पूर्व 17 km east

  • 9 किमी पूर्व  9 km east

Question 9: CPO Mini Mock Reasoning (17 June 2024) 7

  • c

  • b

  • a

  • d

Question 10:

निम्नलिखित जानकारी को पढ़ें और इसके आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।"

Read the following information and answer the questions based on it.

'F – D' का मतलब 'F D का पिता है' / 'F – D' means 'F is the father of D'

'F + D' का मतलब 'F, D की बेटी है' / 'F + D' means 'F is the daughter of D'

'F ÷ D' का मतलब 'F, D का बेटा है' / 'F ÷ D' means 'F is the son of D'

'F × D' का मतलब 'F, D की पत्नी है' / 'F × D' means 'F is the wife of D'

निम्नलिखित में से किसका मतलब होगा कि Z, Y का पिता है

Which of the following would mean that Z is the father of Y?

  • Y + E × Z

  • Y – E × Z

  • Y + E – Z

  • Y + E ÷ Z

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.