CPO Mini Mock Maths (14 June 2024)
Question 1:
If the number 54k31m82 is divisible by 11, then find the maximum value of (k + m).
यदि संख्या 54k31m82, 11 से विभाज्य है, तो (k + m) का अधिकतम मान ज्ञात करें।
Question 2:
When the price of an item is reduced by 20%, its sale increases by x%. If the revenue receipt increases by 25%, then find the value of x.
एक वस्तु की कीमत 20% कम करने पर इसकी बिक्री x% बढ़ जाती है। यदि राजस्व की प्राप्ति में 25% की वृद्धि होती है, तो x का मान ज्ञात करें।
Question 3:
If the sum of a non-zero number and 9 times its reciprocal is 10, then what is that number?
एक गैर-शून्य संख्या और इसके व्युत्क्रमानुपाती के 9 गुना का योग 10 है, तो वह संख्या क्या है ?
Question 4:
A and B together can complete a piece of work in 30 days. Together with C, they can complete the same work in 24 days. In how many days can C alone complete the same work?
A और B एक साथ मिलकर एक कार्य को 30 दिन में पूरा कर सकते हैं। C के साथ मिलकर, वे उसी कार्य को 24 दिन में पूरा कर सकते हैं। C अकेले उसी कार्य को कितने दिन में पूरा कर सकता हैं ?
Question 5:
A 1.5 m tall observer stands at a distance of 28.5 m from the foot of a tower on the same plane. If the angle of elevation of the top of the tower from his eye is 45°, find the height of the tower.
एक 1.5 m लंबा प्रेक्षक, किसी मीनार के पाद बिंदु के समान तल पर उससे 28.5 m की दूरी पर खड़ा है। यदि उसकी आँख से टावर के शीर्ष का उन्नयन कोण 45° है, तो टावर की ऊँचाई ज्ञात कीजिए ।
Question 6:
In a class of 50 students, the ratio of boys and girls is 2 : 3. The average marks of the boys are 60 and the average marks of the girls are 70. What are the average marks of the whole class?
50 छात्रों की एक कक्षा में, लड़कों और लड़कियों का अनुपात 2:3 है। लड़कों का औसत अंक 60 हैं और लड़कियों के औसत अंक 70 है। पूरी कक्षा के औसत अंक कितने हैं?
Question 7:
In a class of 50 students, the ratio of boys and girls is 2 : 3. The average marks of the boys are 60 and the average marks of the girls are 70. What are the average marks of the whole class?
50 छात्रों की एक कक्षा में, लड़कों और लड़कियों का अनुपात 2:3 है। लड़कों का औसत अंक 60 हैं और लड़कियों के औसत अंक 70 है। पूरी कक्षा के औसत अंक कितने हैं?
Question 8:
A copper wire 36 m long with a diameter of 2 mm is melted to form a sphere, then the radius of the sphere is ………….
2 मिमी. व्यास के साथ 36 मी. लंबा एक तांबे का तार, एक गोला बनाने के लिए पिघलाया जाता है, तो गोले की त्रिज्या …………है।