CPO Mini Mock Maths (14 June 2024)
Question 1:
Question 2:
Suresh travels in a luxury boat a distance of 34 km downstream in 4 hours 15 minutes and 19 km upstream in 3 hours 10 minutes. What is the current speed of the river current?
सुरेश एक लक्जरी नाव से 4 घंटे 15 मिनट में नदी की धारा की दिशा में 34 किलोमीटर की दूरी और 3 घंटे 10 मिनट में नदी की धारा के विपरीत दिशा में 19 किलोमीटर की दूरी तय करता है। वर्तमान में नदी प्रवाह की गति क्या है?
Question 3:
If the sum of a non-zero number and 9 times its reciprocal is 10, then what is that number?
एक गैर-शून्य संख्या और इसके व्युत्क्रमानुपाती के 9 गुना का योग 10 है, तो वह संख्या क्या है ?
Question 4:
A and B enter into a partnership by investing ₹50000 and ₹60000 respectively. After 'x' months C also joins them by investing ₹70000, B leaves the partnership 'x' months before the end of the year. If they share profits in the ratio of 20 : 18 : 21, then find the value of 'x'.
A और B क्रमश: ₹50000 और ₹60000 का निवेश करके एक साझेदारी में प्रवेश करते हैं । 'x' महीनों के बाद C भी ₹70000 निवेश करके उनके साथ जुड़ जाता है, वर्ष के अंत से 'x' महीने पहले B इस साझेदारी से निकल जाता है। यदि वे 20 : 18 : 21 के अनुपात में लाभ साझा करते हैं, तो 'x' का मान ज्ञात कीजिए ।
Question 5:
Question 6:
N is a number which is divisible by 20. If (N + 2)(N + 9) is divided by 20, what will be the remainder?
N एक संख्या जो 20 से विभाजित है। यदि (N + 2) (N + 9) को 20 से विभाजित किया जाता है, तो शेषफल क्या होगा ?
Question 7:
The radii of the circular ends of a frustum of a cone are 20 cm and 13 cm and its height is 12 cm. What is the capacity (in litres) of the frustum (correct to one decimal place)?
एक शंकु के छिन्नक के वृत्तीय सिरों की त्रिज्याएँ 20 सेमी और 13 सेमी हैं और इसकी ऊँचाई 12 सेमी है। छिन्नक (एक दशमलव स्थान तक सही) की क्षमता (लीटर में) क्या है?
Question 8:
In the given diagram, PO and OQ are the radii of the circumcircle of ∆APQ. If ∠PAQ = 38°, then what is ∠PQO?
दिए गए रेखाचित्र में, PO और OQ ∆APQ के परिवृत्त की त्रिज्याएं हैं। यदि ∠PAQ = 38° है, तो ∠PQO क्या होगा ?
Question 9:
Question 10: