CPO Mini Mock Maths (14 June 2024)
Question 1:
A and B together can complete a piece of work in 30 days. Together with C, they can complete the same work in 24 days. In how many days can C alone complete the same work?
A और B एक साथ मिलकर एक कार्य को 30 दिन में पूरा कर सकते हैं। C के साथ मिलकर, वे उसी कार्य को 24 दिन में पूरा कर सकते हैं। C अकेले उसी कार्य को कितने दिन में पूरा कर सकता हैं ?
Question 2:
A and B enter into a partnership by investing ₹50000 and ₹60000 respectively. After 'x' months C also joins them by investing ₹70000, B leaves the partnership 'x' months before the end of the year. If they share profits in the ratio of 20 : 18 : 21, then find the value of 'x'.
A और B क्रमश: ₹50000 और ₹60000 का निवेश करके एक साझेदारी में प्रवेश करते हैं । 'x' महीनों के बाद C भी ₹70000 निवेश करके उनके साथ जुड़ जाता है, वर्ष के अंत से 'x' महीने पहले B इस साझेदारी से निकल जाता है। यदि वे 20 : 18 : 21 के अनुपात में लाभ साझा करते हैं, तो 'x' का मान ज्ञात कीजिए ।
Question 3:
John sells a watch to Sue at a profit of 20% and Sue sells it to Reema at a profit of 10%. If Reema paid Rs.2178 for this watch, then how much (in Rs) did John pay for the watch?
जॉन, सू को कोई घड़ी 20% के लाभ पर बेचता है और सू इसे रीमा को 10% के लाभ पर बेचती है। यदि रीमा ने इस घड़ी के लिए रु.2178 का भुगतान किया हो, तो जॉन ने घड़ी के लिए कितना (रु. में) भुगतान किया ?
Question 4:
Question 5:
A 1.5 m tall observer stands at a distance of 28.5 m from the foot of a tower on the same plane. If the angle of elevation of the top of the tower from his eye is 45°, find the height of the tower.
एक 1.5 m लंबा प्रेक्षक, किसी मीनार के पाद बिंदु के समान तल पर उससे 28.5 m की दूरी पर खड़ा है। यदि उसकी आँख से टावर के शीर्ष का उन्नयन कोण 45° है, तो टावर की ऊँचाई ज्ञात कीजिए ।
Question 6:
N is a number which is divisible by 20. If (N + 2)(N + 9) is divided by 20, what will be the remainder?
N एक संख्या जो 20 से विभाजित है। यदि (N + 2) (N + 9) को 20 से विभाजित किया जाता है, तो शेषफल क्या होगा ?
Question 7:
In how much time will ₹1,800 yield simple interest of ₹390 at 5% per annum?
कितने समय में ₹1,800 प्रति वर्ष 5% की दर से ₹390 का साधारण ब्याज निकलेगा ?
Question 8:
Question 9:
Question 10:
By selling an item for Rs.1122, there is a loss of 12%. If this item is sold for Rs.1224, find the profit or loss percentage.
किसी वस्तु को रु.1122 में बेचने से, 12% की हानि होती है। यदि यह वस्तु रु.1224 में बेची जाती है, तो लाभ या हानि प्रतिशत ज्ञात करें।