CPO Mini Mock Maths (14 June 2024)
Question 1:
If 49 : x :: x : 81 and 64 : y :: y : 169, where both x and y are natural numbers, then find the value of 2x + 3y.
यदि 49 : x :: x : 81 और 64 : y :: y : 169 है, जहां x और y दोनों प्राकृत संख्याएं हैं, तो 2x + 3y का मान ज्ञात कीजिए।
Question 2:
If the number 54k31m82 is divisible by 11, then find the maximum value of (k + m).
यदि संख्या 54k31m82, 11 से विभाज्य है, तो (k + m) का अधिकतम मान ज्ञात करें।
Question 3:
If the sum of a non-zero number and 9 times its reciprocal is 10, then what is that number?
एक गैर-शून्य संख्या और इसके व्युत्क्रमानुपाती के 9 गुना का योग 10 है, तो वह संख्या क्या है ?
Question 4:
Find the largest number which divides 390, 495 and 300 without leaving any remainder?
वह सबसे बड़ी संख्या ज्ञात कीजिए, जो 390, 495 और 300 को बिना कोई शेषफल छोड़े विभाजित करती हो ?
Question 5:
A and B enter into a partnership by investing ₹50000 and ₹60000 respectively. After 'x' months C also joins them by investing ₹70000, B leaves the partnership 'x' months before the end of the year. If they share profits in the ratio of 20 : 18 : 21, then find the value of 'x'.
A और B क्रमश: ₹50000 और ₹60000 का निवेश करके एक साझेदारी में प्रवेश करते हैं । 'x' महीनों के बाद C भी ₹70000 निवेश करके उनके साथ जुड़ जाता है, वर्ष के अंत से 'x' महीने पहले B इस साझेदारी से निकल जाता है। यदि वे 20 : 18 : 21 के अनुपात में लाभ साझा करते हैं, तो 'x' का मान ज्ञात कीजिए ।
Question 6:
What is the number of diagonals in a 19-sided triangle?
एक 19- भुज में विकर्णों की संख्या कितनी है?
Question 7:
A and B enter into a partnership by investing ₹50000 and ₹60000 respectively. After 'x' months C also joins them by investing ₹70000, B leaves the partnership 'x' months before the end of the year. If they share profits in the ratio of 20 : 18 : 21, then find the value of 'x'.
A और B क्रमश: ₹50000 और ₹60000 का निवेश करके एक साझेदारी में प्रवेश करते हैं । 'x' महीनों के बाद C भी ₹70000 निवेश करके उनके साथ जुड़ जाता है, वर्ष के अंत से 'x' महीने पहले B इस साझेदारी से निकल जाता है। यदि वे 20 : 18 : 21 के अनुपात में लाभ साझा करते हैं, तो 'x' का मान ज्ञात कीजिए ।
Question 8:
Question 9:
John sells a watch to Sue at a profit of 20% and Sue sells it to Reema at a profit of 10%. If Reema paid Rs.2178 for this watch, then how much (in Rs) did John pay for the watch?
जॉन, सू को कोई घड़ी 20% के लाभ पर बेचता है और सू इसे रीमा को 10% के लाभ पर बेचती है। यदि रीमा ने इस घड़ी के लिए रु.2178 का भुगतान किया हो, तो जॉन ने घड़ी के लिए कितना (रु. में) भुगतान किया ?
Question 10: