CPO Mini Mock Maths (14 June 2024)
Question 1:
Question 2:
Question 3:
Question 4:
A sum of ₹110 is in the form of ₹2, ₹1 and 50 paise coins in the ratio 1 : 2 : 3 respectively. How many 50 paise coins are there in it?
₹110 की एक राशि ₹2, ₹1 और 50 पैसे के सिक्कों के रूप में है, जिनका अनुपात क्रमश: 1 : 2 : 3 है। इसमें 50 पैसे के कितने सिक्के हैं?
Question 5:
The sides of ∆ABC are 5 cm, 6 cm and 7 cm long. When AB is extended, it touches a circle at point P and when AC is extended, it touches the same circle at point Q. Find the length of AQ (in cm).
∆ABC की भुजाएं 5 सेमी., 6 सेमी. और 7 सेमी. लंबी हैं। AB को विस्तारित करने पर, किसी वृत्त को बिंदु P पर स्पर्श करती है और AC को विस्तारित करने पर, यह उसी वृत्त को बिंदु Q पर स्पर्श करती है। AQ की लंबाई (सेमी. में) ज्ञात करें।
Question 6:
Question 7:
In how much time will ₹1,800 yield simple interest of ₹390 at 5% per annum?
कितने समय में ₹1,800 प्रति वर्ष 5% की दर से ₹390 का साधारण ब्याज निकलेगा ?
Question 8:
Question 9:
A and B together can complete a piece of work in 30 days. Together with C, they can complete the same work in 24 days. In how many days can C alone complete the same work?
A और B एक साथ मिलकर एक कार्य को 30 दिन में पूरा कर सकते हैं। C के साथ मिलकर, वे उसी कार्य को 24 दिन में पूरा कर सकते हैं। C अकेले उसी कार्य को कितने दिन में पूरा कर सकता हैं ?
Question 10:
A bike travelling at a speed of 50 km/h reaches its destination 10 minutes late. If it travels at a speed of 60km/h it reaches 5 minutes late. How many minutes will the bike take to complete the journey at the usual speed on the same route and reach on time?
एक बाइक 50 km/h की चाल से चलती हुई अपने गंतव्य स्थान पर 10 मिनट देरी से पहुचती है । यदि यर 60km/h की चाल से चलती है तो यह 5 मिनट देरी से पहुँचती है। समान मार्ग पर सामान्य चाल से यात्रा को पूरा करने के लिए, और समय पर पहुँचने के लिए बाइक को कितने मिनट लगेंगे?