CPO Mini Mock Maths (14 June 2024)
Question 1:
Two pipes can fill a tank in 5 hours and 3 hours respectively, while the third pipe can empty the tank in 7.5 hours. When the tank was 1/10th full, all three pipes were opened simultaneously, then how much time will it take to fill the tank completely?
दो पाइप एक टंकी को क्रमश: 5 घंटे और 3 घंटे में भर सकते हैं, जबकि तीसरा पाइप टंकी को 7.5 घंटे में ख़ाली कर सकता है। जब टंकी 1/10 भाग भरी हुई थी तब तीनों पाइप साथ-साथ खोले गए, तब टंकी को पूरा भरने में कितना समय लगेगा?
Question 2:
Question 3:
Let x be the greatest number which when divides 448, 678 and 908 leaves remainder 11 in each case. Find the remainder obtained when 147 is divided by x.
माना x, वह बड़ी से बड़ी संख्या है, जिससे 448, 678 और 908 को विभाजित करने पर प्रत्येक स्थिति में शेषफल 11 प्राप्त होता है। जब 147 को x द्वारा विभाजित किया जाता है, तो प्राप्त शेषफल ज्ञात करें।
Question 4:
Question 5:
If the selling price is ₹ 1680, then there is a loss of 16%. If there is a profit of 15% even after giving a discount of 8%, then what should be the marked price of the product?
यदि विक्रय मूल्य ₹ 1680 हो, तो 16% की हानि होती है । यदि 8% की छूट देने के बाद भी 15% का लाभ होता हो, तो उत्पाद का अंकित मूल्य कितना होना चाहिए?
Question 6:
If the selling price is ₹ 1680, then there is a loss of 16%. If there is a profit of 15% even after giving a discount of 8%, then what should be the marked price of the product?
यदि विक्रय मूल्य ₹ 1680 हो, तो 16% की हानि होती है । यदि 8% की छूट देने के बाद भी 15% का लाभ होता हो, तो उत्पाद का अंकित मूल्य कितना होना चाहिए?
Question 7:
The sides of ∆ABC are 5 cm, 6 cm and 7 cm long. When AB is extended, it touches a circle at point P and when AC is extended, it touches the same circle at point Q. Find the length of AQ (in cm).
∆ABC की भुजाएं 5 सेमी., 6 सेमी. और 7 सेमी. लंबी हैं। AB को विस्तारित करने पर, किसी वृत्त को बिंदु P पर स्पर्श करती है और AC को विस्तारित करने पर, यह उसी वृत्त को बिंदु Q पर स्पर्श करती है। AQ की लंबाई (सेमी. में) ज्ञात करें।
Question 8:
Suresh travels in a luxury boat a distance of 34 km downstream in 4 hours 15 minutes and 19 km upstream in 3 hours 10 minutes. What is the current speed of the river current?
सुरेश एक लक्जरी नाव से 4 घंटे 15 मिनट में नदी की धारा की दिशा में 34 किलोमीटर की दूरी और 3 घंटे 10 मिनट में नदी की धारा के विपरीत दिशा में 19 किलोमीटर की दूरी तय करता है। वर्तमान में नदी प्रवाह की गति क्या है?
Question 9:
14 years ago, the age of a father was three times the age of his son. At present, the age of the father is twice the age of his son. Find the sum of the present ages of the father and son.
14 वर्ष पहले, एक पिता की आयु उसके पुत्र की आयु की तीन गुनी थी । वर्तमान में, पिता की आयु उसके पुत्र की आयु की दोगुनी है। पिता और पुत्र की वर्तमान आयु का योग ज्ञात कीजिए।
Question 10:
In how much time will ₹1,800 yield simple interest of ₹390 at 5% per annum?
कितने समय में ₹1,800 प्रति वर्ष 5% की दर से ₹390 का साधारण ब्याज निकलेगा ?