CPO Mini Mock Maths (14 June 2024)
Question 1:
In how much time will ₹1,800 yield simple interest of ₹390 at 5% per annum?
कितने समय में ₹1,800 प्रति वर्ष 5% की दर से ₹390 का साधारण ब्याज निकलेगा ?
Question 2:
In an election between Ram and Shyamal, one got 30% of the total votes cast and thus lost by 900 votes. If 90% of the voters voted and no invalid or illegal votes were cast, then what was the number of voters in the voting list?
राम और श्यामल के बीच एक चुनाव में, एक को कुल डाले गए मतों का 30%, प्राप्त हुआ और इस प्रकार वह 900 मतों से हार गया। यदि 90% मतदाताओं ने मतदान किया और कोई अमान्य या अवैध मत नहीं डाला गया, तो मतदान सूची में मतदाताओं की संख्या कितनी थी ?
Question 3:
Question 4:
A bike travelling at a speed of 50 km/h reaches its destination 10 minutes late. If it travels at a speed of 60km/h it reaches 5 minutes late. How many minutes will the bike take to complete the journey at the usual speed on the same route and reach on time?
एक बाइक 50 km/h की चाल से चलती हुई अपने गंतव्य स्थान पर 10 मिनट देरी से पहुचती है । यदि यर 60km/h की चाल से चलती है तो यह 5 मिनट देरी से पहुँचती है। समान मार्ग पर सामान्य चाल से यात्रा को पूरा करने के लिए, और समय पर पहुँचने के लिए बाइक को कितने मिनट लगेंगे?
Question 5:
A copper wire 36 m long with a diameter of 2 mm is melted to form a sphere, then the radius of the sphere is ………….
2 मिमी. व्यास के साथ 36 मी. लंबा एक तांबे का तार, एक गोला बनाने के लिए पिघलाया जाता है, तो गोले की त्रिज्या …………है।
Question 6:
If the sum of a non-zero number and 9 times its reciprocal is 10, then what is that number?
एक गैर-शून्य संख्या और इसके व्युत्क्रमानुपाती के 9 गुना का योग 10 है, तो वह संख्या क्या है ?
Question 7:
Question 8:
Question 9:
A and B enter into a partnership by investing ₹50000 and ₹60000 respectively. After 'x' months C also joins them by investing ₹70000, B leaves the partnership 'x' months before the end of the year. If they share profits in the ratio of 20 : 18 : 21, then find the value of 'x'.
A और B क्रमश: ₹50000 और ₹60000 का निवेश करके एक साझेदारी में प्रवेश करते हैं । 'x' महीनों के बाद C भी ₹70000 निवेश करके उनके साथ जुड़ जाता है, वर्ष के अंत से 'x' महीने पहले B इस साझेदारी से निकल जाता है। यदि वे 20 : 18 : 21 के अनुपात में लाभ साझा करते हैं, तो 'x' का मान ज्ञात कीजिए ।
Question 10:
In a class of 50 students, the ratio of boys and girls is 2 : 3. The average marks of the boys are 60 and the average marks of the girls are 70. What are the average marks of the whole class?
50 छात्रों की एक कक्षा में, लड़कों और लड़कियों का अनुपात 2:3 है। लड़कों का औसत अंक 60 हैं और लड़कियों के औसत अंक 70 है। पूरी कक्षा के औसत अंक कितने हैं?