Question 1:
Question 2:
If the number 54k31m82 is divisible by 11, then find the maximum value of (k + m).
यदि संख्या 54k31m82, 11 से विभाज्य है, तो (k + m) का अधिकतम मान ज्ञात करें।
Question 3:
Question 4:
Find the largest number which divides 390, 495 and 300 without leaving any remainder?
वह सबसे बड़ी संख्या ज्ञात कीजिए, जो 390, 495 और 300 को बिना कोई शेषफल छोड़े विभाजित करती हो ?
Question 5:
In an election between Ram and Shyamal, one got 30% of the total votes cast and thus lost by 900 votes. If 90% of the voters voted and no invalid or illegal votes were cast, then what was the number of voters in the voting list?
राम और श्यामल के बीच एक चुनाव में, एक को कुल डाले गए मतों का 30%, प्राप्त हुआ और इस प्रकार वह 900 मतों से हार गया। यदि 90% मतदाताओं ने मतदान किया और कोई अमान्य या अवैध मत नहीं डाला गया, तो मतदान सूची में मतदाताओं की संख्या कितनी थी ?
Question 6:
If 49 : x :: x : 81 and 64 : y :: y : 169, where both x and y are natural numbers, then find the value of 2x + 3y.
यदि 49 : x :: x : 81 और 64 : y :: y : 169 है, जहां x और y दोनों प्राकृत संख्याएं हैं, तो 2x + 3y का मान ज्ञात कीजिए।
Question 7:
A alone can complete a piece of work in 12 days, while B alone can complete the same work in 15 days. With the help of C, they can finish the same work in 5 days. If they are paid ₹2,880 for the whole work, what will be C's share in it?
A अकेले एक कार्य को 12 दिन में पूरा कर सकता है, जबकि B अकेले उसी कार्य को 15 दिन में पूरा कर सकता है C की मदद से, वे उसी कार्य को 5 दिन में पूरा कर सकते है। यदि उन्हें पूरे कार्य के लिए ₹2,880 का भुगतान किया जाता है, तो उसमें C का हिस्सा कितना होगा?
Question 8:
14 years ago, the age of a father was three times the age of his son. At present, the age of the father is twice the age of his son. Find the sum of the present ages of the father and son.
14 वर्ष पहले, एक पिता की आयु उसके पुत्र की आयु की तीन गुनी थी । वर्तमान में, पिता की आयु उसके पुत्र की आयु की दोगुनी है। पिता और पुत्र की वर्तमान आयु का योग ज्ञात कीजिए।
Question 9:
The radii of the circular ends of a frustum of a cone are 20 cm and 13 cm and its height is 12 cm. What is the capacity (in litres) of the frustum (correct to one decimal place)?
एक शंकु के छिन्नक के वृत्तीय सिरों की त्रिज्याएँ 20 सेमी और 13 सेमी हैं और इसकी ऊँचाई 12 सेमी है। छिन्नक (एक दशमलव स्थान तक सही) की क्षमता (लीटर में) क्या है?
Question 10: