CPO Mini Mock Maths (14 June 2024)

Question 1: CPO Mini Mock Maths (14 June 2024) 1

  • 20%

  • 25%

  • 40%

  • 50%

Question 2:

A and B enter into a partnership by investing ₹50000 and ₹60000 respectively. After 'x' months C also joins them by investing ₹70000, B leaves the partnership 'x' months before the end of the year. If they share profits in the ratio of 20 : 18 : 21, then find the value of 'x'.

A और B क्रमश: ₹50000 और ₹60000 का निवेश करके एक साझेदारी में प्रवेश करते हैं । 'x' महीनों के बाद C भी ₹70000 निवेश करके उनके साथ जुड़ जाता है, वर्ष के अंत से 'x' महीने पहले B इस साझेदारी से निकल जाता है। यदि वे 20 : 18 : 21 के अनुपात में लाभ साझा करते हैं, तो 'x' का मान ज्ञात कीजिए ।

  • 5

  • 6

  • 4

  • 3

Question 3: CPO Mini Mock Maths (14 June 2024) 1

  • 25%

  • 40%

  • 50%

  • 20%

Question 4: CPO Mini Mock Maths (14 June 2024) 6

  • 5:3

  • 4:3

  • 3:5

  • 3:4

Question 5:

In a rectangular park of 72m × 48m, two paths 2m wide, Nehru Road and Zoo Park Road, intersect each other at right angles in the centre of the park. Each path is parallel to one dimension of the park. What will be the cost of constructing the path at the rate of ₹ 150 per square metre?

72m × 48m के एक आयताकार पार्क में 2m चौड़े दो रास्ते नेहरू रोड और जू पार्क रोड एक दूसरे को पार्क के केंद्र में समकोण पर काटते हैं। प्रत्येक रास्ता पार्क की एक विमा के समानांतर है। ₹ 150 प्रतिवर्ग मीटर की दर से मार्ग को बनाने की लागतें क्या होगी ?

  • ₹35,395

  • ₹35,300

  • ₹35,350

  • ₹35,400

Question 6: CPO Mini Mock Maths (14 June 2024) 9

  • ₹ 2,808

  • ₹ 2,880

  • ₹2,608

  • ₹2,480

Question 7:

The radii of the circular ends of a frustum of a cone are 20 cm and 13 cm and its height is 12 cm. What is the capacity (in litres) of the frustum (correct to one decimal place)?

एक शंकु के छिन्नक के वृत्तीय सिरों की त्रिज्याएँ 20 सेमी और 13 सेमी हैं और इसकी ऊँचाई 12 सेमी है। छिन्नक (एक दशमलव स्थान तक सही) की क्षमता (लीटर में) क्या है?

  • 11.2

  • 11.4

  • 10.4

  • 10.8

Question 8:

Suresh travels in a luxury boat a distance of 34 km downstream in 4 hours 15 minutes and 19 km upstream in 3 hours 10 minutes. What is the current speed of the river current?

सुरेश एक लक्जरी नाव से 4 घंटे 15 मिनट में नदी की धारा की दिशा में 34 किलोमीटर की दूरी और 3 घंटे 10 मिनट में नदी की धारा के विपरीत दिशा में 19 किलोमीटर की दूरी तय करता है। वर्तमान में नदी प्रवाह की गति क्या है?

  • 1 किमी / घंटा

  • 5 किमी / घंटा

  • 2 किमी / घंटा

  • 3 किमी./घंटा

Question 9:

A bike travelling at a speed of 50 km/h reaches its destination 10 minutes late. If it travels at a speed of 60km/h it reaches 5 minutes late. How many minutes will the bike take to complete the journey at the usual speed on the same route and reach on time?

एक बाइक 50 km/h की चाल से चलती हुई अपने गंतव्य स्थान पर 10 मिनट देरी से पहुचती है । यदि यर 60km/h की चाल से चलती है तो यह 5 मिनट देरी से पहुँचती है। समान मार्ग पर सामान्य चाल से यात्रा को पूरा करने के लिए, और समय पर पहुँचने के लिए बाइक को कितने मिनट लगेंगे?

  • 12 मिनट

  • 15 मिनट

  • 25 मिनट

  • 20 मिनट

Question 10:

Let x be the greatest number which when divides 448, 678 and 908 leaves remainder 11 in each case. Find the remainder obtained when 147 is divided by x.

माना x, वह बड़ी से बड़ी संख्या है, जिससे 448, 678 और 908 को विभाजित करने पर प्रत्येक स्थिति में शेषफल 11 प्राप्त होता है। जब 147 को x द्वारा विभाजित किया जाता है, तो प्राप्त शेषफल ज्ञात करें।

  • 3

  • 5

  • 4

  • 9

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.