CPO Mini Mock Maths (14 June 2024)
Question 1:
A bike travelling at a speed of 50 km/h reaches its destination 10 minutes late. If it travels at a speed of 60km/h it reaches 5 minutes late. How many minutes will the bike take to complete the journey at the usual speed on the same route and reach on time?
एक बाइक 50 km/h की चाल से चलती हुई अपने गंतव्य स्थान पर 10 मिनट देरी से पहुचती है । यदि यर 60km/h की चाल से चलती है तो यह 5 मिनट देरी से पहुँचती है। समान मार्ग पर सामान्य चाल से यात्रा को पूरा करने के लिए, और समय पर पहुँचने के लिए बाइक को कितने मिनट लगेंगे?
Question 2:
Question 3:
Question 4:
Two pipes can fill a tank in 5 hours and 3 hours respectively, while the third pipe can empty the tank in 7.5 hours. When the tank was 1/10th full, all three pipes were opened simultaneously, then how much time will it take to fill the tank completely?
दो पाइप एक टंकी को क्रमश: 5 घंटे और 3 घंटे में भर सकते हैं, जबकि तीसरा पाइप टंकी को 7.5 घंटे में ख़ाली कर सकता है। जब टंकी 1/10 भाग भरी हुई थी तब तीनों पाइप साथ-साथ खोले गए, तब टंकी को पूरा भरने में कितना समय लगेगा?
Question 5:
Question 6:
A sum of ₹110 is in the form of ₹2, ₹1 and 50 paise coins in the ratio 1 : 2 : 3 respectively. How many 50 paise coins are there in it?
₹110 की एक राशि ₹2, ₹1 और 50 पैसे के सिक्कों के रूप में है, जिनका अनुपात क्रमश: 1 : 2 : 3 है। इसमें 50 पैसे के कितने सिक्के हैं?
Question 7:
Question 8:
In an election between Ram and Shyamal, one got 30% of the total votes cast and thus lost by 900 votes. If 90% of the voters voted and no invalid or illegal votes were cast, then what was the number of voters in the voting list?
राम और श्यामल के बीच एक चुनाव में, एक को कुल डाले गए मतों का 30%, प्राप्त हुआ और इस प्रकार वह 900 मतों से हार गया। यदि 90% मतदाताओं ने मतदान किया और कोई अमान्य या अवैध मत नहीं डाला गया, तो मतदान सूची में मतदाताओं की संख्या कितनी थी ?
Question 9:
Question 10:
In a class of 50 students, the ratio of boys and girls is 2 : 3. The average marks of the boys are 60 and the average marks of the girls are 70. What are the average marks of the whole class?
50 छात्रों की एक कक्षा में, लड़कों और लड़कियों का अनुपात 2:3 है। लड़कों का औसत अंक 60 हैं और लड़कियों के औसत अंक 70 है। पूरी कक्षा के औसत अंक कितने हैं?