Question 1:
A train leaves Patna at 5 am and reaches Bhopal at 9 am. Another train leaves Bhopal at 6.30 am and reaches Patna at 10 am. At what time do the two trains meet?
पटना से एक ट्रेन 5 am. छूटती है और 9 am. भोपाल पहुँचती है। दूसरी ट्रेन 6.30 am. भोपाल से छूटती है और 10 am. पटना पहुँचती है, दोनों ट्रेने किस समय मिलती है।
Question 2:
Let x be the greatest number which when divides 448, 678 and 908 leaves remainder 11 in each case. Find the remainder obtained when 147 is divided by x.
माना x, वह बड़ी से बड़ी संख्या है, जिससे 448, 678 और 908 को विभाजित करने पर प्रत्येक स्थिति में शेषफल 11 प्राप्त होता है। जब 147 को x द्वारा विभाजित किया जाता है, तो प्राप्त शेषफल ज्ञात करें।
Question 3:
Question 4:
Suresh travels in a luxury boat a distance of 34 km downstream in 4 hours 15 minutes and 19 km upstream in 3 hours 10 minutes. What is the current speed of the river current?
सुरेश एक लक्जरी नाव से 4 घंटे 15 मिनट में नदी की धारा की दिशा में 34 किलोमीटर की दूरी और 3 घंटे 10 मिनट में नदी की धारा के विपरीत दिशा में 19 किलोमीटर की दूरी तय करता है। वर्तमान में नदी प्रवाह की गति क्या है?
Question 5:
Question 6:
The sides of ∆ABC are 5 cm, 6 cm and 7 cm long. When AB is extended, it touches a circle at point P and when AC is extended, it touches the same circle at point Q. Find the length of AQ (in cm).
∆ABC की भुजाएं 5 सेमी., 6 सेमी. और 7 सेमी. लंबी हैं। AB को विस्तारित करने पर, किसी वृत्त को बिंदु P पर स्पर्श करती है और AC को विस्तारित करने पर, यह उसी वृत्त को बिंदु Q पर स्पर्श करती है। AQ की लंबाई (सेमी. में) ज्ञात करें।
Question 7:
John sells a watch to Sue at a profit of 20% and Sue sells it to Reema at a profit of 10%. If Reema paid Rs.2178 for this watch, then how much (in Rs) did John pay for the watch?
जॉन, सू को कोई घड़ी 20% के लाभ पर बेचता है और सू इसे रीमा को 10% के लाभ पर बेचती है। यदि रीमा ने इस घड़ी के लिए रु.2178 का भुगतान किया हो, तो जॉन ने घड़ी के लिए कितना (रु. में) भुगतान किया ?
Question 8:
Question 9:
By selling an item for Rs.1122, there is a loss of 12%. If this item is sold for Rs.1224, find the profit or loss percentage.
किसी वस्तु को रु.1122 में बेचने से, 12% की हानि होती है। यदि यह वस्तु रु.1224 में बेची जाती है, तो लाभ या हानि प्रतिशत ज्ञात करें।
Question 10: