CPO Mini Mock Maths (14 June 2024)
Question 1:
A train leaves Patna at 5 am and reaches Bhopal at 9 am. Another train leaves Bhopal at 6.30 am and reaches Patna at 10 am. At what time do the two trains meet?
पटना से एक ट्रेन 5 am. छूटती है और 9 am. भोपाल पहुँचती है। दूसरी ट्रेन 6.30 am. भोपाल से छूटती है और 10 am. पटना पहुँचती है, दोनों ट्रेने किस समय मिलती है।
Question 2:
Question 3:
In the given diagram, PO and OQ are the radii of the circumcircle of ∆APQ. If ∠PAQ = 38°, then what is ∠PQO?
दिए गए रेखाचित्र में, PO और OQ ∆APQ के परिवृत्त की त्रिज्याएं हैं। यदि ∠PAQ = 38° है, तो ∠PQO क्या होगा ?
Question 4:
A and B enter into a partnership by investing ₹50000 and ₹60000 respectively. After 'x' months C also joins them by investing ₹70000, B leaves the partnership 'x' months before the end of the year. If they share profits in the ratio of 20 : 18 : 21, then find the value of 'x'.
A और B क्रमश: ₹50000 और ₹60000 का निवेश करके एक साझेदारी में प्रवेश करते हैं । 'x' महीनों के बाद C भी ₹70000 निवेश करके उनके साथ जुड़ जाता है, वर्ष के अंत से 'x' महीने पहले B इस साझेदारी से निकल जाता है। यदि वे 20 : 18 : 21 के अनुपात में लाभ साझा करते हैं, तो 'x' का मान ज्ञात कीजिए ।
Question 5:
If the selling price is ₹ 1680, then there is a loss of 16%. If there is a profit of 15% even after giving a discount of 8%, then what should be the marked price of the product?
यदि विक्रय मूल्य ₹ 1680 हो, तो 16% की हानि होती है । यदि 8% की छूट देने के बाद भी 15% का लाभ होता हो, तो उत्पाद का अंकित मूल्य कितना होना चाहिए?
Question 6:
Question 7:
A and B together can complete a piece of work in 30 days. Together with C, they can complete the same work in 24 days. In how many days can C alone complete the same work?
A और B एक साथ मिलकर एक कार्य को 30 दिन में पूरा कर सकते हैं। C के साथ मिलकर, वे उसी कार्य को 24 दिन में पूरा कर सकते हैं। C अकेले उसी कार्य को कितने दिन में पूरा कर सकता हैं ?
Question 8:
Question 9:
When the price of an item is reduced by 20%, its sale increases by x%. If the revenue receipt increases by 25%, then find the value of x.
एक वस्तु की कीमत 20% कम करने पर इसकी बिक्री x% बढ़ जाती है। यदि राजस्व की प्राप्ति में 25% की वृद्धि होती है, तो x का मान ज्ञात करें।
Question 10:
A alone can complete a piece of work in 12 days, while B alone can complete the same work in 15 days. With the help of C, they can finish the same work in 5 days. If they are paid ₹2,880 for the whole work, what will be C's share in it?
A अकेले एक कार्य को 12 दिन में पूरा कर सकता है, जबकि B अकेले उसी कार्य को 15 दिन में पूरा कर सकता है C की मदद से, वे उसी कार्य को 5 दिन में पूरा कर सकते है। यदि उन्हें पूरे कार्य के लिए ₹2,880 का भुगतान किया जाता है, तो उसमें C का हिस्सा कितना होगा?