CPO Mini Mock Maths (14 June 2024)
Question 1:
Find the largest number which divides 390, 495 and 300 without leaving any remainder?
वह सबसे बड़ी संख्या ज्ञात कीजिए, जो 390, 495 और 300 को बिना कोई शेषफल छोड़े विभाजित करती हो ?
Question 2:
If 49 : x :: x : 81 and 64 : y :: y : 169, where both x and y are natural numbers, then find the value of 2x + 3y.
यदि 49 : x :: x : 81 और 64 : y :: y : 169 है, जहां x और y दोनों प्राकृत संख्याएं हैं, तो 2x + 3y का मान ज्ञात कीजिए।
Question 3:
What is the number of diagonals in a 19-sided triangle?
एक 19- भुज में विकर्णों की संख्या कितनी है?
Question 4:
Let x be the greatest number which when divides 448, 678 and 908 leaves remainder 11 in each case. Find the remainder obtained when 147 is divided by x.
माना x, वह बड़ी से बड़ी संख्या है, जिससे 448, 678 और 908 को विभाजित करने पर प्रत्येक स्थिति में शेषफल 11 प्राप्त होता है। जब 147 को x द्वारा विभाजित किया जाता है, तो प्राप्त शेषफल ज्ञात करें।
Question 5:
In a class of 50 students, the ratio of boys and girls is 2 : 3. The average marks of the boys are 60 and the average marks of the girls are 70. What are the average marks of the whole class?
50 छात्रों की एक कक्षा में, लड़कों और लड़कियों का अनुपात 2:3 है। लड़कों का औसत अंक 60 हैं और लड़कियों के औसत अंक 70 है। पूरी कक्षा के औसत अंक कितने हैं?
Question 6:
If the selling price is ₹ 1680, then there is a loss of 16%. If there is a profit of 15% even after giving a discount of 8%, then what should be the marked price of the product?
यदि विक्रय मूल्य ₹ 1680 हो, तो 16% की हानि होती है । यदि 8% की छूट देने के बाद भी 15% का लाभ होता हो, तो उत्पाद का अंकित मूल्य कितना होना चाहिए?
Question 7:
In the given diagram, PO and OQ are the radii of the circumcircle of ∆APQ. If ∠PAQ = 38°, then what is ∠PQO?
दिए गए रेखाचित्र में, PO और OQ ∆APQ के परिवृत्त की त्रिज्याएं हैं। यदि ∠PAQ = 38° है, तो ∠PQO क्या होगा ?
Question 8:
Two pipes can fill a tank in 5 hours and 3 hours respectively, while the third pipe can empty the tank in 7.5 hours. When the tank was 1/10th full, all three pipes were opened simultaneously, then how much time will it take to fill the tank completely?
दो पाइप एक टंकी को क्रमश: 5 घंटे और 3 घंटे में भर सकते हैं, जबकि तीसरा पाइप टंकी को 7.5 घंटे में ख़ाली कर सकता है। जब टंकी 1/10 भाग भरी हुई थी तब तीनों पाइप साथ-साथ खोले गए, तब टंकी को पूरा भरने में कितना समय लगेगा?
Question 9:
Question 10:
14 years ago, the age of a father was three times the age of his son. At present, the age of the father is twice the age of his son. Find the sum of the present ages of the father and son.
14 वर्ष पहले, एक पिता की आयु उसके पुत्र की आयु की तीन गुनी थी । वर्तमान में, पिता की आयु उसके पुत्र की आयु की दोगुनी है। पिता और पुत्र की वर्तमान आयु का योग ज्ञात कीजिए।