CPO Mini Mock Maths (06 June 2024)
Question 1:
Two numbers are in the ratio 9 : 7. If the larger number is 56 more than one-seventh of the smaller number, what is the sum of those two numbers?
दो संख्याएं 9:7 के अनुपात में हैं। यदि बड़ी संख्या, छोटी संख्या के एक- सातवें से 56 अधिक है, तो उन दो संख्याओं का योग क्या है ?
Question 2:
In ∆ABC, the bisector of ∠BAC is AD, which meets BC at D. If AC = 21 cm, BC = 12 cm and the length of BD is 2 cm less than DC, then the length of side AB is-
∆ABC में, ∠BAC का समद्विभाजक AD है, जो BC से D पर मिलता है। अगर AC = 21 सेमी., BC = 12 सेमी. और BD की लंबाई DC से 2 सेमी. कम है, तो भुजा AB की लंबाई है-
Question 3:
A sum of Rs.63404 was divided between A and B in the ratio of 4 : 7. Find the difference between 5 times the share of A and 2 times the share of B.
रु.63404 की धनराशि को A और B के मध्य 4 : 7 के अनुपात में विभाजित किया गया। A के हिस्से के 5 गुने और B के हिस्से के 2 गुने के मध्य अंतर ज्ञात कीजिए ।
Question 4:
When x is added to each of 7, 13, 19 and 29, the numbers obtained in this order are in proportion. Find the mean proportion between (3x – 8) and (x + 5).
जब x को 7, 13, 19 और 29 में से प्रत्येक में जोड़ा जाता है तो इस क्रम में प्राप्त संख्याएं समानुपात में होती हैं। (3x – 8) और (x + 5) के बीच मध्यानुपात ज्ञात करें।
Question 5:
Question 6:
A and B can complete a piece of work in 80 days and 96 days respectively. They finished the work in 32 days with the help of C. How many days will C alone take to complete the work?
A और B क्रमश: 80 दिनों और 96 दिनों में एक कार्य को पूरा कर सकते हैं। उन्होंने C की मदद से 32 दिनों में इस कार्य को पूरा कर लिया। C अकेले इस कार्य को पूरा करने में कितना दिन लेगा ?
Question 7:
When a batsman scores 97 runs in his 13th innings, his average score increases by 5. What will be his average score after the 13th innings?
एक बल्लेबाज द्वारा अपनी 13वीं पारी में 97 रन बनाने पर उसके औसत स्कोर में 5 की वृद्धि हो जाती है। 13वीं पारी के बाद उसका औसत स्कोर कितना होगा ?
Question 8:
Question 9:
Two cars A and B leave Delhi for Shimla at 8:30 AM and 9 AM respectively. They travel at a speed of 40 km/hr and 50 km/hr respectively. How many kilometres from Delhi will both the cars be together?
दो कारें A और B दिल्ली से क्रमश: 8:30 AM और 9 AM पर शिमला के लिए रवाना होती हैं। वे क्रमश: 40 किमी / घंटा और 50 किमी / घंटा की गति से यात्रा करती हैं। दिल्ली से कितने किलोमीटर दूर दोनों कारें एक साथ होंगी ?
Question 10:
What is the unit digit in the multiplication (813 × 986 × 471 × 603)?
गुणांक (813 × 986 × 471 × 603) में इकाई अंक क्या है ?