CPO Mini Mock Maths (06 June 2024)
Question 1:
The sum of 4 consecutive odd numbers is 160. Find the smallest number.
4 क्रमागत विषम संख्याओं का योग 160 है। सबसे छोटी संख्या ज्ञात कीजिए।
Question 2:
The average weight of A, B and C is 52 kg. If the average weight of B and C is 44 kg and the average weight of C and A is 46 kg, then what is the weight of C?
A, B और C का औसत भार 52 किग्रा. है। यदि B और C का औसत भार 44 किग्रा. है और C और A का औसत भार 46 किग्रा. है, तो C का भार कितना होगा ?
Question 3:
Question 4:
Question 5:
Pipes A and B can fill a tank in one hour and two hours respectively, while pipe C can empty the full tank in one hour and fifteen minutes. A and C are turned on simultaneously at 9 a.m. After 2 hours, only A is turned off and B is turned on. When will the tank be empty?
पाइप A और B क्रमशः एक घंटे और दो घंटे में एक टैंक भर सकते हैं, जबकि पाइप C भरे हुए टैंक को एक घंटे और पंद्रह मिनट में खाली कर सकता है। A और C को 9 a.m. पर एक साथ चालू किया जाता है। 2 घंटे के बाद, केवल A को बंद कर दिया जाता है और B को चालू कर दिया जाता है। टैंक कब खाली होगा ?
Question 6:
Question 7:
Question 8:
A and B can complete a piece of work in 80 days and 96 days respectively. They finished the work in 32 days with the help of C. How many days will C alone take to complete the work?
A और B क्रमश: 80 दिनों और 96 दिनों में एक कार्य को पूरा कर सकते हैं। उन्होंने C की मदद से 32 दिनों में इस कार्य को पूरा कर लिया। C अकेले इस कार्य को पूरा करने में कितना दिन लेगा ?
Question 9:
When x is added to each of 7, 13, 19 and 29, the numbers obtained in this order are in proportion. Find the mean proportion between (3x – 8) and (x + 5).
जब x को 7, 13, 19 और 29 में से प्रत्येक में जोड़ा जाता है तो इस क्रम में प्राप्त संख्याएं समानुपात में होती हैं। (3x – 8) और (x + 5) के बीच मध्यानुपात ज्ञात करें।
Question 10:
A shopkeeper buys two books for Rs 300. He sells the first book at a profit of 20% and the second book at a loss of 10%. If there is neither profit nor loss in the entire transaction, then what will be the selling price of the first book?
एक दुकानदार 300 रु. में दो पुस्तक खरीदता है। वह पहली पुस्तक को 20% के लाभ पर तथा दूसरी पुस्तक को 10% हानि पर बेचता है। यदि पूरे लेन-देन में न लाभ होता है और न ही हानि, तो पहली पुस्तक का विक्रय मूल्य क्या होगा ?