CPO Mini Mock Maths (06 June 2024)

Question 1:

Which of the following is the largest five-digit number which is exactly divisible by 8, 15, 16, 21 and 5?

8, 15, 16, 21 और 5 से पूरी तरह से विभाज्य होने वाली सबसे बड़ी पांच- अंकीय संख्या निम्न में से कौन-सी है ?

  • 95760

  • 98320

  • 92680

  • 99120

Question 2:

How many whole numbers are there between 39 and 124 which are exactly divisible by 6?

39 और 124 के बीच 6 से पूर्णत: विभाजित होने वाली कितनी पूर्ण संख्याएं हैं?

  • 12

  • 14

  • 13

  • 15

Question 3: CPO Mini Mock Maths (06 June 2024) 3

  • तनवीर पेपर मिल / Tanvir Paper Mill

  • अंबर पेपर मिल / Amber Paper Mill

  • मैक़ पेपर मिल / Mac Paper Mill

  • अंबर पेपर मिल और तनवीर पेपर मिल दोनों / Both Amber Paper Mill and Tanvir Paper Mill

Question 4:

A sum of Rs.63404 was divided between A and B in the ratio of 4 : 7. Find the difference between 5 times the share of A and 2 times the share of B.

रु.63404 की धनराशि को A और B के मध्य 4 : 7 के अनुपात में विभाजित किया गया। A के हिस्से के 5 गुने और B के हिस्से के 2 गुने के मध्य अंतर ज्ञात कीजिए ।

  • रु.34584

  • रु.45384

  • रु.34580

  • रु.43458

Question 5: CPO Mini Mock Maths (06 June 2024) 6

  • 1997

  • 1999

  • 1996

  • 1998

Question 6:

A and B can complete a piece of work in 80 days and 96 days respectively. They finished the work in 32 days with the help of C. How many days will C alone take to complete the work?

A और B क्रमश: 80 दिनों और 96 दिनों में एक कार्य को पूरा कर सकते हैं। उन्होंने C की मदद से 32 दिनों में इस कार्य को पूरा कर लिया। C अकेले इस कार्य को पूरा करने में कितना दिन लेगा ?

  • 84

  • 92

  • 108

  • 120

Question 7:

A shopkeeper buys two books for Rs 300. He sells the first book at a profit of 20% and the second book at a loss of 10%. If there is neither profit nor loss in the entire transaction, then what will be the selling price of the first book?

एक दुकानदार 300 रु. में दो पुस्तक खरीदता है। वह पहली पुस्तक को 20% के लाभ पर तथा दूसरी पुस्तक को 10% हानि पर बेचता है। यदि पूरे लेन-देन में न लाभ होता है और न ही हानि, तो पहली पुस्तक का विक्रय मूल्य क्या होगा ?

  • 120 रु.

  • 125 रु.

  • 110 रु.

  • 115 रु.

Question 8:

The difference between compound interest (CI) and simple interest (SI) on a sum of money lent at an interest rate of 20% for 2 years is Rs 80. Find the amount.

2 वर्ष के लिए 20% की ब्याज दर से ऋण पर दी गई किसी धनराशि के चक्रवृद्धि ब्याज (CI) और साधारण ब्याज (SI) के बीच का अंतर 80 रु. है। वह धनराशि ज्ञात कीजिए ।

  • 1000 रु.

  • 1200 रु.

  • 2000 रु.

  • 1500 रु.

Question 9: CPO Mini Mock Maths (06 June 2024) 11

  • -7

  • 10

  • -4

  • 9

Question 10:

If the length of a rectangle is increased by 40% and breadth is decreased by 20% then the area of ​​the rectangle increases by x%, then what is the value of x?

यदि किसी आयत की लंबाई 40% तक बढ़ा दी जाती है और चौड़ाई 20% तक घटा दी जाती है तो आयत का क्षेत्रफल x% बढ़ जाता है, तो x का मान क्या है ?

  • 16

  • 8

  • 20

  • 12

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.