CPO Mini Mock Maths (06 June 2024)
Question 1:
Question 2:
The marked price of an article is Rs 1,000. After giving two successive discounts, it was sold for Rs 600. If the first discount is x% and the second discount is 25%, what is the value of x?
एक वस्तु का अंकित मूल्य 1,000 रु. है। दो क्रमिक छूट देने के बाद, इसे 600 रु. में बेचा गया। यदि पहली छूट x% है और दूसरी छूट 25% है, तो x का मान क्या होगा ?
Question 3:
When a batsman scores 97 runs in his 13th innings, his average score increases by 5. What will be his average score after the 13th innings?
एक बल्लेबाज द्वारा अपनी 13वीं पारी में 97 रन बनाने पर उसके औसत स्कोर में 5 की वृद्धि हो जाती है। 13वीं पारी के बाद उसका औसत स्कोर कितना होगा ?
Question 4:
The ratio of the present ages of Smithers and Homer is 3 : 5. Homer will be 42 years old after 7 years. What will be the age of Smithers after 8 years?
स्मिथर्स और होमर की वर्तमान आयु का अनुपात 3 : 5 है। 7 वर्ष बाद होमर की आयु 42 वर्ष होगी। 8 वर्ष बाद स्मिथर्स की आयु कितनी होगी?
Question 5:
A train travels at an average speed of 50 km/hr without stoppages and 40 km/hr with stoppages. For how many minutes per hour does the train stop on an average?
एक रेलगाड़ी बिना रुके (स्टॉपेज) 50 किमी / घंटा की औसत गति से और रुकने के साथ 40 किमी./घंटा की औसत गति से चलती है। रेलगाड़ी, औसतन प्रति घंटा कितने मिनट रुकती ?
Question 6:
A train travels at an average speed of 50 km/hr without stoppages and 40 km/hr with stoppages. For how many minutes per hour does the train stop on an average?
एक रेलगाड़ी बिना रुके (स्टॉपेज) 50 किमी / घंटा की औसत गति से और रुकने के साथ 40 किमी./घंटा की औसत गति से चलती है। रेलगाड़ी, औसतन प्रति घंटा कितने मिनट रुकती ?
Question 7:
When a batsman scores 97 runs in his 13th innings, his average score increases by 5. What will be his average score after the 13th innings?
एक बल्लेबाज द्वारा अपनी 13वीं पारी में 97 रन बनाने पर उसके औसत स्कोर में 5 की वृद्धि हो जाती है। 13वीं पारी के बाद उसका औसत स्कोर कितना होगा ?
Question 8:
Pipes A and B can fill a tank in one hour and two hours respectively, while pipe C can empty the full tank in one hour and fifteen minutes. A and C are turned on simultaneously at 9 a.m. After 2 hours, only A is turned off and B is turned on. When will the tank be empty?
पाइप A और B क्रमशः एक घंटे और दो घंटे में एक टैंक भर सकते हैं, जबकि पाइप C भरे हुए टैंक को एक घंटे और पंद्रह मिनट में खाली कर सकता है। A और C को 9 a.m. पर एक साथ चालू किया जाता है। 2 घंटे के बाद, केवल A को बंद कर दिया जाता है और B को चालू कर दिया जाता है। टैंक कब खाली होगा ?
Question 9:
A shopkeeper buys two books for Rs 300. He sells the first book at a profit of 20% and the second book at a loss of 10%. If there is neither profit nor loss in the entire transaction, then what will be the selling price of the first book?
एक दुकानदार 300 रु. में दो पुस्तक खरीदता है। वह पहली पुस्तक को 20% के लाभ पर तथा दूसरी पुस्तक को 10% हानि पर बेचता है। यदि पूरे लेन-देन में न लाभ होता है और न ही हानि, तो पहली पुस्तक का विक्रय मूल्य क्या होगा ?
Question 10:
Which of the following is the largest five-digit number which is exactly divisible by 8, 15, 16, 21 and 5?
8, 15, 16, 21 और 5 से पूरी तरह से विभाज्य होने वाली सबसे बड़ी पांच- अंकीय संख्या निम्न में से कौन-सी है ?