CPO Mini Mock Maths (06 June 2024)
Question 1:
A sum of Rs.63404 was divided between A and B in the ratio of 4 : 7. Find the difference between 5 times the share of A and 2 times the share of B.
रु.63404 की धनराशि को A और B के मध्य 4 : 7 के अनुपात में विभाजित किया गया। A के हिस्से के 5 गुने और B के हिस्से के 2 गुने के मध्य अंतर ज्ञात कीजिए ।
Question 2:
A sum of Rs.63404 was divided between A and B in the ratio of 4 : 7. Find the difference between 5 times the share of A and 2 times the share of B.
रु.63404 की धनराशि को A और B के मध्य 4 : 7 के अनुपात में विभाजित किया गया। A के हिस्से के 5 गुने और B के हिस्से के 2 गुने के मध्य अंतर ज्ञात कीजिए ।
Question 3:
How many numbers are there between 200 and 300 which are perfect cubes?
200 से 300 के बीच कितनी संख्याएं हैं, जो एक पूर्ण घन हैं ?
Question 4:
Question 5:
4/5 of a number is 12 more than its 3/4. Find that number.
एक संख्या का 4/5 भाग उसके 3/4 भाग से 12 अधिक है । वह संख्या ज्ञात कीजिए।
Question 6:
When x is added to each of 7, 13, 19 and 29, the numbers obtained in this order are in proportion. Find the mean proportion between (3x – 8) and (x + 5).
जब x को 7, 13, 19 और 29 में से प्रत्येक में जोड़ा जाता है तो इस क्रम में प्राप्त संख्याएं समानुपात में होती हैं। (3x – 8) और (x + 5) के बीच मध्यानुपात ज्ञात करें।
Question 7:
Which of the following is the largest five-digit number which is exactly divisible by 8, 15, 16, 21 and 5?
8, 15, 16, 21 और 5 से पूरी तरह से विभाज्य होने वाली सबसे बड़ी पांच- अंकीय संख्या निम्न में से कौन-सी है ?
Question 8:
A truck covers a distance of 550 m in a minute, while a bus covers a distance of 33 km in 3/4 hour. What is the ratio of their speeds?
एक ट्रक एक मिनट में 550 मीटर की दूरी तय करता है, जबकि बस 3/4 घंटे में 33 किमी. की दूरी तय करती है। उनकी गति का अनुपात क्या है ?
Question 9:
Question 10:
When a batsman scores 97 runs in his 13th innings, his average score increases by 5. What will be his average score after the 13th innings?
एक बल्लेबाज द्वारा अपनी 13वीं पारी में 97 रन बनाने पर उसके औसत स्कोर में 5 की वृद्धि हो जाती है। 13वीं पारी के बाद उसका औसत स्कोर कितना होगा ?