CPO Mini Mock Maths (06 June 2024)

Question 1:

Two cars A and B leave Delhi for Shimla at 8:30 AM and 9 AM respectively. They travel at a speed of 40 km/hr and 50 km/hr respectively. How many kilometres from Delhi will both the cars be together?

दो कारें A और B दिल्ली से क्रमश: 8:30 AM और 9 AM पर शिमला के लिए रवाना होती हैं। वे क्रमश: 40 किमी / घंटा और 50 किमी / घंटा की गति से यात्रा करती हैं। दिल्ली से कितने किलोमीटर दूर दोनों कारें एक साथ होंगी ?

  • 5 किमी.

  • 100 किमी.

  • 200 किमी.

  • 45 किमी.

Question 2: CPO Mini Mock Maths (06 June 2024) 2

  • 148

  • 110

  • 132

  • 121

Question 3: CPO Mini Mock Maths (06 June 2024) 4

  • 13

  • 11

  • 20

  • 17

Question 4:

In a 180 marks exam of a subject, 75% marks are allotted to theory and the rest to project work. Veena scores 60% marks in theory. To score an overall 62% marks in this subject, what percentage of marks does she need in the project?

किसी विषय के 180 अंकों की परीक्षा में 75% अंक थ्योरी (theory) के लिए और शेष प्रोजेक्ट कार्य के लिए आवंटित किए जाते हैं। वीना, थ्योरी (theory) में 60% अंक प्राप्त करती है। इस विषय में कुल 62% अंक प्राप्त करने के लिए, उसे प्रोजेक्ट में कितने प्रतिशत अंक चाहिए ?

  • 66

  • 64

  • 65

  • 68

Question 5:

When a batsman scores 97 runs in his 13th innings, his average score increases by 5. What will be his average score after the 13th innings?

एक बल्लेबाज द्वारा अपनी 13वीं पारी में 97 रन बनाने पर उसके औसत स्कोर में 5 की वृद्धि हो जाती है। 13वीं पारी के बाद उसका औसत स्कोर कितना होगा ?

  • 67

  • 57

  • 37

  • 77

Question 6:

If the six-digit number 5z3x4y is divisible by 7, 11 and 13, then find the value of (x + y – z).

यदि छ: अंक वाली संख्या 5z3x4y, 7, 11 और 13 से विभाज्य है, तो (x + y – z) का मान ज्ञात करें।

  • 5

  • 3

  • 4

  • 6

Question 7: CPO Mini Mock Maths (06 June 2024) 7

  • 352

  • 52

  • 74

  • 208

Question 8:

A cupboard was sold at a profit of 15%. If its price was 5% less and it was sold for Rs. 1470 less, the profit would have been 10%. Find the purchase price of the cupboard.

किसी अलमारी को 15% लाभ पर बेचा गया। यदि इसकी कीमत 5% कम होती और इसे 1470 रु. कम में बेचा गया होता, तो लाभ 10% होता। आलमारी का क्रय मूल्य ज्ञात करें।

  • 294000रु.

  • 29400रु.

  • 14000रु.

  • 16100रु.

Question 9:

52 oranges are bought for Rs.119.60 and sold at Rs.41.40 per dozen. Find the profit percentage.

रु.119.60 में 52 संतरे खरीदे जाते हैं और रु.41.40 प्रति दर्जन की दर से बेचे जाते हैं। लाभ प्रतिशत ज्ञात करें।

  • 60%

  • 45%

  • 50%

  • 40%

Question 10: CPO Mini Mock Maths (06 June 2024) 2

  • 148

  • 132

  • 121

  • 110

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.