CPO Mini Mock Maths (06 June 2024)
Question 1:
Two cars A and B leave Delhi for Shimla at 8:30 AM and 9 AM respectively. They travel at a speed of 40 km/hr and 50 km/hr respectively. How many kilometres from Delhi will both the cars be together?
दो कारें A और B दिल्ली से क्रमश: 8:30 AM और 9 AM पर शिमला के लिए रवाना होती हैं। वे क्रमश: 40 किमी / घंटा और 50 किमी / घंटा की गति से यात्रा करती हैं। दिल्ली से कितने किलोमीटर दूर दोनों कारें एक साथ होंगी ?
Question 2:
A shopkeeper buys two books for Rs 300. He sells the first book at a profit of 20% and the second book at a loss of 10%. If there is neither profit nor loss in the entire transaction, then what will be the selling price of the first book?
एक दुकानदार 300 रु. में दो पुस्तक खरीदता है। वह पहली पुस्तक को 20% के लाभ पर तथा दूसरी पुस्तक को 10% हानि पर बेचता है। यदि पूरे लेन-देन में न लाभ होता है और न ही हानि, तो पहली पुस्तक का विक्रय मूल्य क्या होगा ?
Question 3:
In a 180 marks exam of a subject, 75% marks are allotted to theory and the rest to project work. Veena scores 60% marks in theory. To score an overall 62% marks in this subject, what percentage of marks does she need in the project?
किसी विषय के 180 अंकों की परीक्षा में 75% अंक थ्योरी (theory) के लिए और शेष प्रोजेक्ट कार्य के लिए आवंटित किए जाते हैं। वीना, थ्योरी (theory) में 60% अंक प्राप्त करती है। इस विषय में कुल 62% अंक प्राप्त करने के लिए, उसे प्रोजेक्ट में कितने प्रतिशत अंक चाहिए ?
Question 4:
The price of diesel increases by 16%. A person wants to increase his diesel expenditure by only 10%. By what percent (correct to one decimal place) must he reduce his consumption?
डीजल की कीमत में 16% की वृद्धि होती है। एक व्यक्ति अपने डीजल के व्यय में केवल 10% की वृद्धि करना चाहता है। उसे अपनी खपत को कितने प्रतिशत (दशमलव के एक स्थान तक शुद्ध) कम करना होगा ?
Question 5:
In ∆ABC, the bisector of ∠BAC is AD, which meets BC at D. If AC = 21 cm, BC = 12 cm and the length of BD is 2 cm less than DC, then the length of side AB is-
∆ABC में, ∠BAC का समद्विभाजक AD है, जो BC से D पर मिलता है। अगर AC = 21 सेमी., BC = 12 सेमी. और BD की लंबाई DC से 2 सेमी. कम है, तो भुजा AB की लंबाई है-
Question 6:
Question 7:
The difference between compound interest (CI) and simple interest (SI) on a sum of money lent at an interest rate of 20% for 2 years is Rs 80. Find the amount.
2 वर्ष के लिए 20% की ब्याज दर से ऋण पर दी गई किसी धनराशि के चक्रवृद्धि ब्याज (CI) और साधारण ब्याज (SI) के बीच का अंतर 80 रु. है। वह धनराशि ज्ञात कीजिए ।
Question 8:
Question 9:
12 men can complete a painting work in 8 days. Whereas, 16 women can complete the same painting work in 12 days. 8 men start painting the house. After 6 days of painting, 4 women join in place of 2 men. Now how many days will they take to complete the remaining painting work?
12 पुरुष, किसी रंगाई कार्य को 8 दिन में पूरा कर सकते हैं। जबकि, 16 महिलाएं उसी रंगाई कार्य को 12 दिन में पूरा कर क सकती हैं। 8 पुरुष घर को रंगना शुरू करते हैं। 6 दिन रंगाई के बाद, 2 पुरुषों के स्थान पर 4 महिलाएं शामिल होती हैं। अब उन्हें शेष रंगाई कार्य को पूरा करने में कितने दिनों का समय लगेगा ?
Question 10: