CPO Mini Mock Maths (06 June 2024)
Question 1:
Question 2:
52 oranges are bought for Rs.119.60 and sold at Rs.41.40 per dozen. Find the profit percentage.
रु.119.60 में 52 संतरे खरीदे जाते हैं और रु.41.40 प्रति दर्जन की दर से बेचे जाते हैं। लाभ प्रतिशत ज्ञात करें।
Question 3:
A truck covers a distance of 550 m in a minute, while a bus covers a distance of 33 km in 3/4 hour. What is the ratio of their speeds?
एक ट्रक एक मिनट में 550 मीटर की दूरी तय करता है, जबकि बस 3/4 घंटे में 33 किमी. की दूरी तय करती है। उनकी गति का अनुपात क्या है ?
Question 4:
Question 5:
Question 6:
The price of diesel increases by 16%. A person wants to increase his diesel expenditure by only 10%. By what percent (correct to one decimal place) must he reduce his consumption?
डीजल की कीमत में 16% की वृद्धि होती है। एक व्यक्ति अपने डीजल के व्यय में केवल 10% की वृद्धि करना चाहता है। उसे अपनी खपत को कितने प्रतिशत (दशमलव के एक स्थान तक शुद्ध) कम करना होगा ?
Question 7:
Two numbers are in the ratio 9 : 7. If the larger number is 56 more than one-seventh of the smaller number, what is the sum of those two numbers?
दो संख्याएं 9:7 के अनुपात में हैं। यदि बड़ी संख्या, छोटी संख्या के एक- सातवें से 56 अधिक है, तो उन दो संख्याओं का योग क्या है ?
Question 8:
12 men can complete a painting work in 8 days. Whereas, 16 women can complete the same painting work in 12 days. 8 men start painting the house. After 6 days of painting, 4 women join in place of 2 men. Now how many days will they take to complete the remaining painting work?
12 पुरुष, किसी रंगाई कार्य को 8 दिन में पूरा कर सकते हैं। जबकि, 16 महिलाएं उसी रंगाई कार्य को 12 दिन में पूरा कर क सकती हैं। 8 पुरुष घर को रंगना शुरू करते हैं। 6 दिन रंगाई के बाद, 2 पुरुषों के स्थान पर 4 महिलाएं शामिल होती हैं। अब उन्हें शेष रंगाई कार्य को पूरा करने में कितने दिनों का समय लगेगा ?
Question 9:
Question 10:
In ∆ABC, the bisector of ∠BAC is AD, which meets BC at D. If AC = 21 cm, BC = 12 cm and the length of BD is 2 cm less than DC, then the length of side AB is-
∆ABC में, ∠BAC का समद्विभाजक AD है, जो BC से D पर मिलता है। अगर AC = 21 सेमी., BC = 12 सेमी. और BD की लंबाई DC से 2 सेमी. कम है, तो भुजा AB की लंबाई है-