CPO Mini Mock Maths (06 June 2024)
Question 1:
Question 2:
The sum of 4 consecutive odd numbers is 160. Find the smallest number.
4 क्रमागत विषम संख्याओं का योग 160 है। सबसे छोटी संख्या ज्ञात कीजिए।
Question 3:
Two cars A and B leave Delhi for Shimla at 8:30 AM and 9 AM respectively. They travel at a speed of 40 km/hr and 50 km/hr respectively. How many kilometres from Delhi will both the cars be together?
दो कारें A और B दिल्ली से क्रमश: 8:30 AM और 9 AM पर शिमला के लिए रवाना होती हैं। वे क्रमश: 40 किमी / घंटा और 50 किमी / घंटा की गति से यात्रा करती हैं। दिल्ली से कितने किलोमीटर दूर दोनों कारें एक साथ होंगी ?
Question 4:
In a 180 marks exam of a subject, 75% marks are allotted to theory and the rest to project work. Veena scores 60% marks in theory. To score an overall 62% marks in this subject, what percentage of marks does she need in the project?
किसी विषय के 180 अंकों की परीक्षा में 75% अंक थ्योरी (theory) के लिए और शेष प्रोजेक्ट कार्य के लिए आवंटित किए जाते हैं। वीना, थ्योरी (theory) में 60% अंक प्राप्त करती है। इस विषय में कुल 62% अंक प्राप्त करने के लिए, उसे प्रोजेक्ट में कितने प्रतिशत अंक चाहिए ?
Question 5:
Question 6:
A truck covers a distance of 550 m in a minute, while a bus covers a distance of 33 km in 3/4 hour. What is the ratio of their speeds?
एक ट्रक एक मिनट में 550 मीटर की दूरी तय करता है, जबकि बस 3/4 घंटे में 33 किमी. की दूरी तय करती है। उनकी गति का अनुपात क्या है ?
Question 7:
Two numbers are in the ratio 9 : 7. If the larger number is 56 more than one-seventh of the smaller number, what is the sum of those two numbers?
दो संख्याएं 9:7 के अनुपात में हैं। यदि बड़ी संख्या, छोटी संख्या के एक- सातवें से 56 अधिक है, तो उन दो संख्याओं का योग क्या है ?
Question 8:
Question 9:
How many whole numbers are there between 39 and 124 which are exactly divisible by 6?
39 और 124 के बीच 6 से पूर्णत: विभाजित होने वाली कितनी पूर्ण संख्याएं हैं?
Question 10: