CPO Mini Mock Maths (06 June 2024)
Question 1:
How many numbers are there between 200 and 300 which are perfect cubes?
200 से 300 के बीच कितनी संख्याएं हैं, जो एक पूर्ण घन हैं ?
Question 2:
Pipes A and B can fill a tank in one hour and two hours respectively, while pipe C can empty the full tank in one hour and fifteen minutes. A and C are turned on simultaneously at 9 a.m. After 2 hours, only A is turned off and B is turned on. When will the tank be empty?
पाइप A और B क्रमशः एक घंटे और दो घंटे में एक टैंक भर सकते हैं, जबकि पाइप C भरे हुए टैंक को एक घंटे और पंद्रह मिनट में खाली कर सकता है। A और C को 9 a.m. पर एक साथ चालू किया जाता है। 2 घंटे के बाद, केवल A को बंद कर दिया जाता है और B को चालू कर दिया जाता है। टैंक कब खाली होगा ?
Question 3:
If, on a certain sum, the simple interest for 2 years is Rs. 1200. What will be the simple interest on the same sum for 5 years, if the rate of interest remains unchanged?
यदि, एक निश्चित राशि पर, 2 वर्ष का साधारण ब्याज 1200 रु. है, तो उसी राशि पर 5 वर्ष का साधारण ब्याज कितना होगा, यदि ब्याज की दर अपरिवर्तित रहती है ?
Question 4:
What is the unit digit in the multiplication (813 × 986 × 471 × 603)?
गुणांक (813 × 986 × 471 × 603) में इकाई अंक क्या है ?
Question 5:
Question 6:
The ratio of the present ages of Smithers and Homer is 3 : 5. Homer will be 42 years old after 7 years. What will be the age of Smithers after 8 years?
स्मिथर्स और होमर की वर्तमान आयु का अनुपात 3 : 5 है। 7 वर्ष बाद होमर की आयु 42 वर्ष होगी। 8 वर्ष बाद स्मिथर्स की आयु कितनी होगी?
Question 7:
12 men can complete a painting work in 8 days. Whereas, 16 women can complete the same painting work in 12 days. 8 men start painting the house. After 6 days of painting, 4 women join in place of 2 men. Now how many days will they take to complete the remaining painting work?
12 पुरुष, किसी रंगाई कार्य को 8 दिन में पूरा कर सकते हैं। जबकि, 16 महिलाएं उसी रंगाई कार्य को 12 दिन में पूरा कर क सकती हैं। 8 पुरुष घर को रंगना शुरू करते हैं। 6 दिन रंगाई के बाद, 2 पुरुषों के स्थान पर 4 महिलाएं शामिल होती हैं। अब उन्हें शेष रंगाई कार्य को पूरा करने में कितने दिनों का समय लगेगा ?
Question 8:
Question 9:
In ∆ABC, D is a point on side AB such that BD = 3 cm and DA = 4 cm. E is a point on BC such that DE || AC. Area of ∆BDE : Find the area of trapezium ACED.
∆ABC में, भुजा AB पर बिंदु D इस प्रकार है कि BD = 3 सेमी. और DA = 4 सेमी. है। BC पर बिंदु E इस प्रकार है कि DE || AC है | ∆BDE का क्षेत्रफल : समलंब चतुर्भुज ACED का क्षेत्रफल का मान ज्ञात करें।
Question 10: