CPO Mini Mock Maths (06 June 2024)
Question 1:
If, on a certain sum, the simple interest for 2 years is Rs. 1200. What will be the simple interest on the same sum for 5 years, if the rate of interest remains unchanged?
यदि, एक निश्चित राशि पर, 2 वर्ष का साधारण ब्याज 1200 रु. है, तो उसी राशि पर 5 वर्ष का साधारण ब्याज कितना होगा, यदि ब्याज की दर अपरिवर्तित रहती है ?
Question 2:
Question 3:
Pipes A and B can fill a tank in one hour and two hours respectively, while pipe C can empty the full tank in one hour and fifteen minutes. A and C are turned on simultaneously at 9 a.m. After 2 hours, only A is turned off and B is turned on. When will the tank be empty?
पाइप A और B क्रमशः एक घंटे और दो घंटे में एक टैंक भर सकते हैं, जबकि पाइप C भरे हुए टैंक को एक घंटे और पंद्रह मिनट में खाली कर सकता है। A और C को 9 a.m. पर एक साथ चालू किया जाता है। 2 घंटे के बाद, केवल A को बंद कर दिया जाता है और B को चालू कर दिया जाता है। टैंक कब खाली होगा ?
Question 4:
How many numbers are there between 200 and 300 which are perfect cubes?
200 से 300 के बीच कितनी संख्याएं हैं, जो एक पूर्ण घन हैं ?
Question 5:
What is the unit digit in the multiplication (813 × 986 × 471 × 603)?
गुणांक (813 × 986 × 471 × 603) में इकाई अंक क्या है ?
Question 6:
Question 7:
Question 8:
A cupboard was sold at a profit of 15%. If its price was 5% less and it was sold for Rs. 1470 less, the profit would have been 10%. Find the purchase price of the cupboard.
किसी अलमारी को 15% लाभ पर बेचा गया। यदि इसकी कीमत 5% कम होती और इसे 1470 रु. कम में बेचा गया होता, तो लाभ 10% होता। आलमारी का क्रय मूल्य ज्ञात करें।
Question 9:
Question 10:
In a 180 marks exam of a subject, 75% marks are allotted to theory and the rest to project work. Veena scores 60% marks in theory. To score an overall 62% marks in this subject, what percentage of marks does she need in the project?
किसी विषय के 180 अंकों की परीक्षा में 75% अंक थ्योरी (theory) के लिए और शेष प्रोजेक्ट कार्य के लिए आवंटित किए जाते हैं। वीना, थ्योरी (theory) में 60% अंक प्राप्त करती है। इस विषय में कुल 62% अंक प्राप्त करने के लिए, उसे प्रोजेक्ट में कितने प्रतिशत अंक चाहिए ?