CPO Mini Mock Maths (06 June 2024)

Question 1:

12 men can complete a painting work in 8 days. Whereas, 16 women can complete the same painting work in 12 days. 8 men start painting the house. After 6 days of painting, 4 women join in place of 2 men. Now how many days will they take to complete the remaining painting work?

12 पुरुष, किसी रंगाई कार्य को 8 दिन में पूरा कर सकते हैं। जबकि, 16 महिलाएं उसी रंगाई कार्य को 12 दिन में पूरा कर क सकती हैं। 8 पुरुष घर को रंगना शुरू करते हैं। 6 दिन रंगाई के बाद, 2 पुरुषों के स्थान पर 4 महिलाएं शामिल होती हैं। अब उन्हें शेष रंगाई कार्य को पूरा करने में कितने दिनों का समय लगेगा ?

  • 6

  • 4

  • 5

  • 8

Question 2:

The average weight of A, B and C is 52 kg. If the average weight of B and C is 44 kg and the average weight of C and A is 46 kg, then what is the weight of C?

A, B और C का औसत भार 52 किग्रा. है। यदि B और C का औसत भार 44 किग्रा. है और C और A का औसत भार 46 किग्रा. है, तो C का भार कितना होगा ?

  • 38 किग्रा.

  • 24 किग्रा.

  • 68 किग्रा.

  • 36 किग्रा.

Question 3: CPO Mini Mock Maths (06 June 2024) 2

  • 1997

  • 1998

  • 1999

  • 1996

Question 4:

How many whole numbers are there between 39 and 124 which are exactly divisible by 6?

39 और 124 के बीच 6 से पूर्णत: विभाजित होने वाली कितनी पूर्ण संख्याएं हैं?

  • 14

  • 15

  • 13

  • 12

Question 5:

Two numbers are in the ratio 9 : 7. If the larger number is 56 more than one-seventh of the smaller number, what is the sum of those two numbers?

दो संख्याएं 9:7 के अनुपात में हैं। यदि बड़ी संख्या, छोटी संख्या के एक- सातवें से 56 अधिक है, तो उन दो संख्याओं का योग क्या है ?

  • 112

  • 72

  • 130

  • 96

Question 6:

A shopkeeper buys two books for Rs 300. He sells the first book at a profit of 20% and the second book at a loss of 10%. If there is neither profit nor loss in the entire transaction, then what will be the selling price of the first book?

एक दुकानदार 300 रु. में दो पुस्तक खरीदता है। वह पहली पुस्तक को 20% के लाभ पर तथा दूसरी पुस्तक को 10% हानि पर बेचता है। यदि पूरे लेन-देन में न लाभ होता है और न ही हानि, तो पहली पुस्तक का विक्रय मूल्य क्या होगा ?

  • 110 रु.

  • 125 रु.

  • 115 रु.

  • 120 रु.

Question 7:

If the six-digit number 5z3x4y is divisible by 7, 11 and 13, then find the value of (x + y – z).

यदि छ: अंक वाली संख्या 5z3x4y, 7, 11 और 13 से विभाज्य है, तो (x + y – z) का मान ज्ञात करें।

  • 4

  • 5

  • 3

  • 6

Question 8:

The price of diesel increases by 16%. A person wants to increase his diesel expenditure by only 10%. By what percent (correct to one decimal place) must he reduce his consumption?

डीजल की कीमत में 16% की वृद्धि होती है। एक व्यक्ति अपने डीजल के व्यय में केवल 10% की वृद्धि करना चाहता है। उसे अपनी खपत को कितने प्रतिशत  (दशमलव के एक स्थान तक शुद्ध) कम करना होगा ?

  • 5.2%

  • 4.5%

  • 6.5%

  • 3.7%

Question 9:

How many numbers are there between 200 and 300 which are perfect cubes?

200 से 300 के बीच कितनी संख्याएं हैं, जो एक पूर्ण घन हैं ?

  • 4

  • 1

  • 2

  • 3

Question 10:

52 oranges are bought for Rs.119.60 and sold at Rs.41.40 per dozen. Find the profit percentage.

रु.119.60 में 52 संतरे खरीदे जाते हैं और रु.41.40 प्रति दर्जन की दर से बेचे जाते हैं। लाभ प्रतिशत ज्ञात करें।

  • 60%

  • 40%

  • 50%

  • 45%

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.