CPO Mini Mock Maths (06 June 2024)
Question 1:
A train travels at an average speed of 50 km/hr without stoppages and 40 km/hr with stoppages. For how many minutes per hour does the train stop on an average?
एक रेलगाड़ी बिना रुके (स्टॉपेज) 50 किमी / घंटा की औसत गति से और रुकने के साथ 40 किमी./घंटा की औसत गति से चलती है। रेलगाड़ी, औसतन प्रति घंटा कितने मिनट रुकती ?
Question 2:
Which of the following is the largest five-digit number which is exactly divisible by 8, 15, 16, 21 and 5?
8, 15, 16, 21 और 5 से पूरी तरह से विभाज्य होने वाली सबसे बड़ी पांच- अंकीय संख्या निम्न में से कौन-सी है ?
Question 3:
If, on a certain sum, the simple interest for 2 years is Rs. 1200. What will be the simple interest on the same sum for 5 years, if the rate of interest remains unchanged?
यदि, एक निश्चित राशि पर, 2 वर्ष का साधारण ब्याज 1200 रु. है, तो उसी राशि पर 5 वर्ष का साधारण ब्याज कितना होगा, यदि ब्याज की दर अपरिवर्तित रहती है ?
Question 4:
If, on a certain sum, the simple interest for 2 years is Rs. 1200. What will be the simple interest on the same sum for 5 years, if the rate of interest remains unchanged?
यदि, एक निश्चित राशि पर, 2 वर्ष का साधारण ब्याज 1200 रु. है, तो उसी राशि पर 5 वर्ष का साधारण ब्याज कितना होगा, यदि ब्याज की दर अपरिवर्तित रहती है ?
Question 5:
Two cars A and B leave Delhi for Shimla at 8:30 AM and 9 AM respectively. They travel at a speed of 40 km/hr and 50 km/hr respectively. How many kilometres from Delhi will both the cars be together?
दो कारें A और B दिल्ली से क्रमश: 8:30 AM और 9 AM पर शिमला के लिए रवाना होती हैं। वे क्रमश: 40 किमी / घंटा और 50 किमी / घंटा की गति से यात्रा करती हैं। दिल्ली से कितने किलोमीटर दूर दोनों कारें एक साथ होंगी ?
Question 6:
52 oranges are bought for Rs.119.60 and sold at Rs.41.40 per dozen. Find the profit percentage.
रु.119.60 में 52 संतरे खरीदे जाते हैं और रु.41.40 प्रति दर्जन की दर से बेचे जाते हैं। लाभ प्रतिशत ज्ञात करें।
Question 7:
Question 8:
A shopkeeper buys two books for Rs 300. He sells the first book at a profit of 20% and the second book at a loss of 10%. If there is neither profit nor loss in the entire transaction, then what will be the selling price of the first book?
एक दुकानदार 300 रु. में दो पुस्तक खरीदता है। वह पहली पुस्तक को 20% के लाभ पर तथा दूसरी पुस्तक को 10% हानि पर बेचता है। यदि पूरे लेन-देन में न लाभ होता है और न ही हानि, तो पहली पुस्तक का विक्रय मूल्य क्या होगा ?
Question 9:
The difference between compound interest (CI) and simple interest (SI) on a sum of money lent at an interest rate of 20% for 2 years is Rs 80. Find the amount.
2 वर्ष के लिए 20% की ब्याज दर से ऋण पर दी गई किसी धनराशि के चक्रवृद्धि ब्याज (CI) और साधारण ब्याज (SI) के बीच का अंतर 80 रु. है। वह धनराशि ज्ञात कीजिए ।
Question 10: