CPO Mini Mock Maths (06 June 2024)
Question 1:
A and B can complete a piece of work in 80 days and 96 days respectively. They finished the work in 32 days with the help of C. How many days will C alone take to complete the work?
A और B क्रमश: 80 दिनों और 96 दिनों में एक कार्य को पूरा कर सकते हैं। उन्होंने C की मदद से 32 दिनों में इस कार्य को पूरा कर लिया। C अकेले इस कार्य को पूरा करने में कितना दिन लेगा ?
Question 2:
Question 3:
52 oranges are bought for Rs.119.60 and sold at Rs.41.40 per dozen. Find the profit percentage.
रु.119.60 में 52 संतरे खरीदे जाते हैं और रु.41.40 प्रति दर्जन की दर से बेचे जाते हैं। लाभ प्रतिशत ज्ञात करें।
Question 4:
A cupboard was sold at a profit of 15%. If its price was 5% less and it was sold for Rs. 1470 less, the profit would have been 10%. Find the purchase price of the cupboard.
किसी अलमारी को 15% लाभ पर बेचा गया। यदि इसकी कीमत 5% कम होती और इसे 1470 रु. कम में बेचा गया होता, तो लाभ 10% होता। आलमारी का क्रय मूल्य ज्ञात करें।
Question 5:
How many whole numbers are there between 39 and 124 which are exactly divisible by 6?
39 और 124 के बीच 6 से पूर्णत: विभाजित होने वाली कितनी पूर्ण संख्याएं हैं?
Question 6:
A cupboard was sold at a profit of 15%. If its price was 5% less and it was sold for Rs. 1470 less, the profit would have been 10%. Find the purchase price of the cupboard.
किसी अलमारी को 15% लाभ पर बेचा गया। यदि इसकी कीमत 5% कम होती और इसे 1470 रु. कम में बेचा गया होता, तो लाभ 10% होता। आलमारी का क्रय मूल्य ज्ञात करें।
Question 7:
Question 8:
Question 9:
The sum of 4 consecutive odd numbers is 160. Find the smallest number.
4 क्रमागत विषम संख्याओं का योग 160 है। सबसे छोटी संख्या ज्ञात कीजिए।
Question 10:
4/5 of a number is 12 more than its 3/4. Find that number.
एक संख्या का 4/5 भाग उसके 3/4 भाग से 12 अधिक है । वह संख्या ज्ञात कीजिए।