CPO Mini Mock Maths (06 June 2024)

Question 1:

52 oranges are bought for Rs.119.60 and sold at Rs.41.40 per dozen. Find the profit percentage.

रु.119.60 में 52 संतरे खरीदे जाते हैं और रु.41.40 प्रति दर्जन की दर से बेचे जाते हैं। लाभ प्रतिशत ज्ञात करें।

  • 50%

  • 60%

  • 40%

  • 45%

Question 2: CPO Mini Mock Maths (06 June 2024) 2

  • Rs. 598 lakhs

  • Rs.597.08 lakhs

  • Rs. 590 lakhs

  • Rs. 597 lakhs

Question 3:

Pipes A and B can fill a tank in one hour and two hours respectively, while pipe C can empty the full tank in one hour and fifteen minutes. A and C are turned on simultaneously at 9 a.m. After 2 hours, only A is turned off and B is turned on. When will the tank be empty?

पाइप A और B क्रमशः एक घंटे और दो घंटे में एक टैंक भर सकते हैं, जबकि पाइप C भरे हुए टैंक को एक घंटे और पंद्रह मिनट में खाली कर सकता है। A और C को 9 a.m. पर एक साथ चालू किया जाता है। 2 घंटे के बाद, केवल A को बंद कर दिया जाता है और B को चालू कर दिया जाता है। टैंक कब खाली होगा ?

  • 12:20 p.m.

  • 12: 10 p.m.

  • 11:30 a.m.

  • 10:30 a.m.

Question 4:

Two cars A and B leave Delhi for Shimla at 8:30 AM and 9 AM respectively. They travel at a speed of 40 km/hr and 50 km/hr respectively. How many kilometres from Delhi will both the cars be together?

दो कारें A और B दिल्ली से क्रमश: 8:30 AM और 9 AM पर शिमला के लिए रवाना होती हैं। वे क्रमश: 40 किमी / घंटा और 50 किमी / घंटा की गति से यात्रा करती हैं। दिल्ली से कितने किलोमीटर दूर दोनों कारें एक साथ होंगी ?

  • 5 किमी.

  • 200 किमी.

  • 45 किमी.

  • 100 किमी.

Question 5:

A sum of Rs.63404 was divided between A and B in the ratio of 4 : 7. Find the difference between 5 times the share of A and 2 times the share of B.

रु.63404 की धनराशि को A और B के मध्य 4 : 7 के अनुपात में विभाजित किया गया। A के हिस्से के 5 गुने और B के हिस्से के 2 गुने के मध्य अंतर ज्ञात कीजिए ।

  • रु.43458

  • रु.34584

  • रु.34580

  • रु.45384

Question 6: CPO Mini Mock Maths (06 June 2024) 6

  • 61.73%

  • 51.13%

  • 73.08%

  • 59.31.%

Question 7:

The ratio of the present ages of Smithers and Homer is 3 : 5. Homer will be 42 years old after 7 years. What will be the age of Smithers after 8 years?

स्मिथर्स और होमर की वर्तमान आयु का अनुपात 3 : 5 है। 7 वर्ष बाद होमर की आयु 42 वर्ष होगी। 8 वर्ष बाद स्मिथर्स की आयु कितनी होगी?

  • 22 वर्ष

  • 29 वर्ष

  • 31 वर्ष

  • 23 वर्ष

Question 8:

A truck covers a distance of 550 m in a minute, while a bus covers a distance of 33 km in 3/4 hour. What is the ratio of their speeds?

एक ट्रक एक मिनट में 550 मीटर की दूरी तय करता है, जबकि बस 3/4 घंटे में 33 किमी. की दूरी तय करती है। उनकी गति का अनुपात क्या है ?

  • 1:3  

  • 3:4

  • 1:4

  • 2:3

Question 9:

A cupboard was sold at a profit of 15%. If its price was 5% less and it was sold for Rs. 1470 less, the profit would have been 10%. Find the purchase price of the cupboard.

किसी अलमारी को 15% लाभ पर बेचा गया। यदि इसकी कीमत 5% कम होती और इसे 1470 रु. कम में बेचा गया होता, तो लाभ 10% होता। आलमारी का क्रय मूल्य ज्ञात करें।

  • 29400रु.

  • 16100रु.

  • 14000रु.

  • 294000रु.

Question 10:

When a batsman scores 97 runs in his 13th innings, his average score increases by 5. What will be his average score after the 13th innings?

एक बल्लेबाज द्वारा अपनी 13वीं पारी में 97 रन बनाने पर उसके औसत स्कोर में 5 की वृद्धि हो जाती है। 13वीं पारी के बाद उसका औसत स्कोर कितना होगा ?

  • 67

  • 37

  • 57

  • 77

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.