CPO Mini Mock General Awareness (01 June 2024)

Question 1:

The philosophy of Ashtangik Marg (eight types of steps) was propounded by who among the following?

अष्टांगिक मार्ग (आठ प्रकार के पद) का तत्वज्ञान निम्नलिखित में से किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया था?

  • महावीर स्वामी / Mahavir Swami

  • गौतम बुद्ध / Gautam Buddha

  • रामानुज / Ramanuja

  • शंकराचार्य / Shankaracharya

Question 2:

Who among the following was the first Indian boxer to receive a medal in the Olympic Games?

निम्नलिखित में से कौन ओलंपिक खेल में पदक प्राप्त करने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज थे ?

  • विजेंदर सिंह / Vijender Singh

  • अखिल कुमार / Akhil Kumar

  • लैशराम सरिता देवी / Laishram Sarita Devi

  • मैरी कॉम / Mary Kom

Question 3:

Which of the following forts is not located in Rajasthan?

निम्नलिखित में से कौन सा किला राजस्थान में स्थित नहीं है?

  • भटनेर किला / Bhatner Fort

  • गुगोर किला / Gugor Fort

  • चुनार किला / Chunar Fort

  • खेजड़ला किला / Khejarla Fort

Question 4:

Who appoints the judge of the High Court?

उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है ?

  • भारत के मुख्य न्यायधीश की सलाह पर राष्ट्रपति / President on the advice of the Chief Justice of India

  • कानून मंत्री / Law Minister

  • प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति / President on the advice of the Prime Minister

  • भारत के मुख्य न्यायधीश / Chief Justice of India

Question 5:

Under what condition/s can a Member of Parliament be disqualified?

किस शर्त / शर्तों के तहत संसद के किसी सदस्य को अयोग्य घोषित किया जा सकता है?

I. यदि वह भारत सरकार के अधीन लाभ का पद धारण करता है / If he holds an office of profit under the Government of India

II. यदि किसी कानून द्वारा अयोग्य ठहराया गया हो। / If disqualified by any law.

III. यदि वह विलायक में अविभाजित है / If it is undissolved in the solvent

  • I, II और III सभी / All I, II and III

  • केवल I / Only I

  • केवल I और II / Only I and II

  • केवल I और III / Only I and III

Question 6:

Which of the following pairs is incorrect with reference to painting in India?

भारत में चित्रकला के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा युग्म गलत है?

  • बाघ चित्रकला - मध्य प्रदेश / Bagha painting - Madhya Pradesh

  • सुरा चित्रकला - ओडिशा / Sura Painting – Odisha

  • फाड़ चित्रकला - राजस्थान / Fadha painting – Rajasthan

  • गुलेर चित्रकला - कर्नाटक / Guler Painting – Karnataka

Question 7:

The 101st amendment to the Indian Constitution relates to:

भारतीय संविधान का 101वां संशोधन सबंधित है:

  • नागरिकता अधिनियम / Citizenship Act

  • काम करने का अधिकार / Right to work

  • माल और सेवा कर (GST) / Goods and Services Tax (GST)

  • मौलिक अधिकार / Fundamental rights

Question 8:

According to the 2011 census of India, Bihar is the least literate state, whose literacy rate is what percent?

भारत की 2011 की जनगणना के अनुसार, बिहार सबसे कम साक्षर राज्य है, जिसकी साक्षरता दर कितनी प्रतिशत है ?

  • 67.06

  • 66.95

  • 65.46

  • 63.82

Question 9:

Which article of the Indian Constitution is related to the promotion of cooperative societies?

भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छद सहकारी समितियों (cooperative societies) के संवर्धन से संबंधित है ?

  • 43B

  • 31A

  • 31B

  • 43A

Question 10: CPO Mini Mock General Awareness (01 June 2024) 1

  • I और II दोनों / Both I and II

  • केवल II / Only II

  • केवल I / Only I

  • न तो I और न ही II / Neither I and II

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.