CPO Mini Mock General Awareness (01 June 2024)

Question 1:

'Mariana Trench' is in ___________.

'मैरियाना ट्रेंच' ___________ में है ।

  • दक्षिण अटलांटिक महासागर / South Atlantic Ocean

  • उत्तरी अटलांटिक महासागर / North Atlantic Ocean

  • प्रशांत महासागर / Pacific Ocean

  • हिंद महासागर / Indian Ocean

Question 2:

Which of the following pairs is incorrect with reference to painting in India?

भारत में चित्रकला के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा युग्म गलत है?

  • बाघ चित्रकला - मध्य प्रदेश / Bagha painting - Madhya Pradesh

  • फाड़ चित्रकला - राजस्थान / Fadha painting – Rajasthan

  • गुलेर चित्रकला - कर्नाटक / Guler Painting – Karnataka

  • सुरा चित्रकला - ओडिशा / Sura Painting – Odisha

Question 3:

Where in Uttar Pradesh has the Sericulture Fair been inaugurated recently?

हाल ही में उत्तर प्रदेश में कहाँ सेरीकल्चर मेले का उद्घाटन किया गया है?

  • वाराणसी / Varanasi

  • गोरखपुर / Gorakhpur

  • इनमें से कोई नहीं / None of these

  • कानपुर / Kanpur

Question 4:

Which chemical law states that 'soft drink' and soda bottles are sealed under high pressure to increase the solubility of Co2?

कौन सा रासायनिक नियम कहता है कि 'सॉफ्ट ड्रिंक' और सोडा की बोतलों को उच्च दाब में बंद किया जाता है ताकि Co2 की घुलनशीलता में वृद्धि हो ?

  • हेनरी का नियम / Henry's law

  • रौलट का नियम / Rowlatt's law

  • ओम का नियम / Ohm's law

  • डाल्टन का नियम / Dalton's law

Question 5:

Bombay High is known for accumulating ____________. बॉम्बे हाई को ____________जमा के लिए जाना जाता है।

  • पेट्रोलियम / Petroleum

  • हीरा / Diamond

  • लोहा / Iron

  • कोयला / Coal

Question 6:

Which of the following is necessary for rust to occur?

जंग लगने के लिए निम्नलिखित में से किसकी उपस्थिति आवश्यक है?

I. जल (या जल वाष्प) / Water (Water vapour)

II. ऑक्सीजन / Oxygen

  • केवल II / Only II

  • न तो I और न ही II / Neither I nor II

  • केवल I / Only I

  • I और II दोनों / Both I and II

Question 7:

The folk Gauts traditionally called 'Pankhida' are related to:

पारंपरिक रूप से 'पंखिदा' नामक लोक गीत  किससे संबंधित हैं:

  • राजस्थान / Rajasthan

  • उड़ीसा / Odisha

  • छत्तीसगढ़ / Chhattisgarh

  • कश्मीर / Kashmir

Question 8:

According to the 2011 census of India, Bihar is the least literate state, whose literacy rate is what percent?

भारत की 2011 की जनगणना के अनुसार, बिहार सबसे कम साक्षर राज्य है, जिसकी साक्षरता दर कितनी प्रतिशत है ?

  • 66.95

  • 67.06

  • 63.82

  • 65.46

Question 9:

Which folk dance depicts a mock battle between Goddess Durga and Mahishasura?

कौन-सा लोकनृत्य देवी दुर्गा और महिषासुर के बीच कृत्रिम युद्ध को दर्शाता है?

  • डांडिया रास / Dandiya Rass

  • रासलीला / Raasleela

  • भांगड़ा / Bhangra

  • कालबेलिया / Kalbelia

Question 10:

In which year did Teejanbai, the famous artiste of Pandwani music, win the Padma Vibhushan award?
पंडवानी संगीत की प्रसिद्ध कलाकार तीजनबाई ने किस वर्ष पद्म विभूषण पुरस्कार जीता था?

  • 2021

  • 2020

  • 2019

  • 2017

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.