CPO Mini Mock General Awareness (01 June 2024)

Question 1:

Who appoints the judge of the High Court?

उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है ?

  • भारत के मुख्य न्यायधीश की सलाह पर राष्ट्रपति / President on the advice of the Chief Justice of India

  • भारत के मुख्य न्यायधीश / Chief Justice of India

  • कानून मंत्री / Law Minister

  • प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति / President on the advice of the Prime Minister

Question 2:

Which of the following is known as the study of earthquakes?

निम्न में से किसे भूकंपों के अध्ययन के रूप मे जाना जाता है ?

  • हिस्टोलॉजी / Histology

  • सेमियोलॉजी / Semiology

  • सीस्मोलॉजी / Seismology

  • लिथोलॉजी / Lithology

Question 3:

The folk Gauts traditionally called 'Pankhida' are related to:

पारंपरिक रूप से 'पंखिदा' नामक लोक गीत  किससे संबंधित हैं:

  • राजस्थान / Rajasthan

  • कश्मीर / Kashmir

  • छत्तीसगढ़ / Chhattisgarh

  • उड़ीसा / Odisha

Question 4:

Which of the following statements is/are correct in the context of globalization?

वैश्वीकरण के संदर्भ में निम्न में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. इसमें आर्थिक, सामाजिक और भौगोलिक सीमाओं से परे नेटवर्क और गतिविधियों का निर्माण शामिल है। / It involves the creation of networks and activities beyond economic, social and geographical boundaries.

II. आउटसोर्सिंग वैश्वीकरण प्रक्रिया के महत्वपूर्ण परिणामों में से एक है। / Outsourcing is one of the important outcomes of the globalization process.

  • न तो I और न ही II / Neither I and II

  • I और II दोनों / Both I and II

  • केवल II / Only II

  • केवल I / Only I

Question 5: Cpo Mini Mock General Awareness (01 June 2024) 1

  • केवल II / Only II

  • न तो I और न ही II / Neither I and II

  • I और II दोनों / Both I and II

  • केवल I / Only I

Question 6:

Rohingya issue is related to :

रोहिंग्या मुद्दा किससे संबंधित है :  

  • भूटान / Bhutan

  • म्यांमार / Myanmar

  • इंडोनेशिया / Indonasia

  • उपरोक्त में से कोई नहीं / None of the above

Question 7:

What is the sac connected to the junction of the small intestine and the large intestine called?

छोटी आँत और बड़ी आँत के संयोजन स्थल से जुड़ी थैली को क्या कहा जाता है ?

  • गुदास्थि / Rectal bone

  • कक्षक / Chamber

  • स्थूलक / Gross

  • अंधनाल / Blind duct

Question 8:

In which of the following states is Bhoramdev Temple located, where 'Bhoramdev Mahotsav' is celebrated every year in the last week of March?

निम्नलिखित में से किस राज्य में भोरमदेव मंदिर स्थित है, जहाँ प्रत्येक वर्ष मार्च के अंतिम सप्ताह में 'भोरमदेव महोत्सव' मनाया जाता है? 

  • कर्नाटक / Karnataka

  • तमिलनाडु / Tamil Nadu

  • छत्तीसगढ़ / Chhattisgarh

  • पश्चिम बंगाल West Bengal

Question 9:

Which of the following regions of India saw the rule of a female ruler named Didda in the late 10th century?

भारत के निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में 10वीं शताब्दी के अंत में दीद्दा नाम की एक महिला शासक का शासन देखा गया?

  • आंध्र / Andhra

  • कलिंग / Kalinga

  • कश्मीर / Kashmir

  • बंगा / Banga

Question 10:

The 101st amendment to the Indian Constitution relates to:

भारतीय संविधान का 101वां संशोधन सबंधित है:

  • माल और सेवा कर (GST) / Goods and Services Tax (GST)

  • काम करने का अधिकार / Right to work

  • नागरिकता अधिनियम / Citizenship Act

  • मौलिक अधिकार / Fundamental rights

Scroll to Top
Today’s History – History of 03 August IBPS Clerk Vacancies – Notification Out IBPS Clerk Mains 2025 Notification – New Exam Pattern UP BEO Vacancy SSB Free Boot Camp – Rojgar With Ankit