CPO Mini Mock General Awareness (01 June 2024)

Question 1:

The folk Gauts traditionally called 'Pankhida' are related to:

पारंपरिक रूप से 'पंखिदा' नामक लोक गीत  किससे संबंधित हैं:

  • छत्तीसगढ़ / Chhattisgarh

  • राजस्थान / Rajasthan

  • कश्मीर / Kashmir

  • उड़ीसा / Odisha

Question 2:

Who appoints the judge of the High Court?

उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है ?

  • भारत के मुख्य न्यायधीश / Chief Justice of India

  • भारत के मुख्य न्यायधीश की सलाह पर राष्ट्रपति / President on the advice of the Chief Justice of India

  • प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति / President on the advice of the Prime Minister

  • कानून मंत्री / Law Minister

Question 3:

'Ran Utsav', a cultural festival, takes place in the Indian state of __________.

'रण उत्सव', एक सांस्कृतिक उत्सव, भारतीय राज्य __________ में होता है।

  • तेलंगाना / Telangana

  • गुजरात / Gujarat

  • सिक्किम / Sikkim

  • पंजाब / Punjab

Question 4:

'Ran Utsav', a cultural festival, takes place in the Indian state of __________.

'रण उत्सव', एक सांस्कृतिक उत्सव, भारतीय राज्य __________ में होता है।

  • तेलंगाना / Telangana

  • गुजरात / Gujarat

  • पंजाब / Punjab

  • सिक्किम / Sikkim

Question 5:

Under what condition/s can a Member of Parliament be disqualified?

किस शर्त / शर्तों के तहत संसद के किसी सदस्य को अयोग्य घोषित किया जा सकता है?

I. यदि वह भारत सरकार के अधीन लाभ का पद धारण करता है / If he holds an office of profit under the Government of India

II. यदि किसी कानून द्वारा अयोग्य ठहराया गया हो। / If disqualified by any law.

III. यदि वह विलायक में अविभाजित है / If it is undissolved in the solvent

  • केवल I और III / Only I and III

  • केवल I / Only I

  • I, II और III सभी / All I, II and III

  • केवल I और II / Only I and II

Question 6: CPO Mini Mock General Awareness (01 June 2024) 1

  • न तो I और न ही II / Neither I and II

  • केवल II / Only II

  • केवल I / Only I

  • I और II दोनों / Both I and II

Question 7:

Recently in which state Indian Railways has achieved 100% rail electrification,Have achieved?

हाल ही में भारतीय रेलवे ने किस राज्य में 100% रेल विद्युतीकरण हासिल किया है ?

  • इनमें से कोई नहीं / none of these

  • असम / Assam

  • हरियाणा / Haryana

  • राजस्थान / Rajasthan 

Question 8:

Who appoints the judge of the High Court?

उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है ?

  • प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति / President on the advice of the Prime Minister

  • भारत के मुख्य न्यायधीश / Chief Justice of India

  • भारत के मुख्य न्यायधीश की सलाह पर राष्ट्रपति / President on the advice of the Chief Justice of India

  • कानून मंत्री / Law Minister

Question 9:

The Sanchi Stupa has ___________toranas or gates on which various events and people from the life of Buddha have been depicted.

साँची के स्तूप में ___________तोरण या द्वार है जिन पर बुद्ध के जीवन की विविध घटनाओं व जातकों का चित्रण किया गया है।

  • चार / Four

  • तीन / Three

  • दो / Two

  • छह / Six

Question 10:

Which chemical law states that 'soft drink' and soda bottles are sealed under high pressure to increase the solubility of Co2?

कौन सा रासायनिक नियम कहता है कि 'सॉफ्ट ड्रिंक' और सोडा की बोतलों को उच्च दाब में बंद किया जाता है ताकि Co2 की घुलनशीलता में वृद्धि हो ?

  • डाल्टन का नियम / Dalton's law

  • ओम का नियम / Ohm's law

  • हेनरी का नियम / Henry's law

  • रौलट का नियम / Rowlatt's law

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.