CPO Mini Mock General Awareness (01 June 2024)

Question 1:

Under what condition/s can a Member of Parliament be disqualified?

किस शर्त / शर्तों के तहत संसद के किसी सदस्य को अयोग्य घोषित किया जा सकता है?

I. यदि वह भारत सरकार के अधीन लाभ का पद धारण करता है / If he holds an office of profit under the Government of India

II. यदि किसी कानून द्वारा अयोग्य ठहराया गया हो। / If disqualified by any law.

III. यदि वह विलायक में अविभाजित है / If it is undissolved in the solvent

  • केवल I और III / Only I and III

  • केवल I / Only I

  • केवल I और II / Only I and II

  • I, II और III सभी / All I, II and III

Question 2:

Who was the Governor General of British India when the British annexed Punjab?

अंग्रेजों द्वारा पंजाब का विलय करते समय ब्रिटिश भारत के गवर्नर जनरल कौन थे?

  • कैनिंग / Canning

  • एलेनबरो / Ellenbro

  • हार्डिंग / Harding

  • डलहौजी / Dalhousie

Question 3:

Who among the following was the first Indian boxer to receive a medal in the Olympic Games?

निम्नलिखित में से कौन ओलंपिक खेल में पदक प्राप्त करने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज थे ?

  • अखिल कुमार / Akhil Kumar

  • विजेंदर सिंह / Vijender Singh

  • मैरी कॉम / Mary Kom

  • लैशराम सरिता देवी / Laishram Sarita Devi

Question 4:

Which of the following committees gave regulatory suggestions for microfinance?

निम्नलिखित में से किस समिति ने  सूक्ष्म वित्त (माइक्रोफाइनेंस) हेतु विनियामक सुझाव दिये थे?

  • जालान समिति / Jalan Committee

  • दास समिति / Das Committee

  • मालेगाम समिति / Malegam Committee

  • रंगराजन समिति / Rangarajan Committee

Question 5:

The Sun heats the Earth through ____________.

सूर्य, पृथ्वी को ____________ के माध्यम से गर्म करता है।

  • विकिरण / Radiation

  • संवहन / Convectiom

  • परम्परा / Tradition

  • विखंडन / Fragmentation

Question 6:

According to the 2011 census of India, Bihar is the least literate state, whose literacy rate is what percent?

भारत की 2011 की जनगणना के अनुसार, बिहार सबसे कम साक्षर राज्य है, जिसकी साक्षरता दर कितनी प्रतिशत है ?

  • 67.06

  • 65.46

  • 63.82

  • 66.95

Question 7:

Under what condition/s can a Member of Parliament be disqualified?

किस शर्त / शर्तों के तहत संसद के किसी सदस्य को अयोग्य घोषित किया जा सकता है?

I. यदि वह भारत सरकार के अधीन लाभ का पद धारण करता है / If he holds an office of profit under the Government of India

II. यदि किसी कानून द्वारा अयोग्य ठहराया गया हो। / If disqualified by any law.

III. यदि वह विलायक में अविभाजित है / If it is undissolved in the solvent

  • केवल I और III / Only I and III

  • केवल I और II / Only I and II

  • I, II और III सभी / All I, II and III

  • केवल I / Only I

Question 8:

The 101st amendment to the Indian Constitution relates to:

भारतीय संविधान का 101वां संशोधन सबंधित है:

  • नागरिकता अधिनियम / Citizenship Act

  • माल और सेवा कर (GST) / Goods and Services Tax (GST)

  • काम करने का अधिकार / Right to work

  • मौलिक अधिकार / Fundamental rights

Question 9:

Recently the Governor of which state has inaugurated the Param Vir Chakra Park?

हाल ही में किस राज्य के राज्यपाल ने परमवीर चक्र उद्यान का उद्घाटन किया है ?

  • कर्नाटक / Karnataka

  • इनमें से कोई नहीं / None of these

  • तमिलनाडु / Tamil Nadu

  • आंध्र प्रदेश / Andhra Pradesh

Question 10:

The Sun heats the Earth through ____________.

सूर्य, पृथ्वी को ____________ के माध्यम से गर्म करता है।

  • संवहन / Convectiom

  • विखंडन / Fragmentation

  • विकिरण / Radiation

  • परम्परा / Tradition

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.