CPO Mini Mock General Awareness (01 June 2024)

Question 1:

The folk Gauts traditionally called 'Pankhida' are related to:

पारंपरिक रूप से 'पंखिदा' नामक लोक गीत  किससे संबंधित हैं:

  • छत्तीसगढ़ / Chhattisgarh

  • राजस्थान / Rajasthan

  • कश्मीर / Kashmir

  • उड़ीसा / Odisha

Question 2:

In which year did Tibetan spiritual leader Dalai Lama seek political asylum in India?

तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने भारत में किस वर्ष राजनीतिक शरण की मांग की थी?

  • 1957

  • 1962

  • 1959

  • 1973

Question 3:

The Mughals were proud of their Taimur (Timurid) dynasty. How did they celebrate it?

मुगलों को अपने तैमूर ( तिमुरीद) राजवंश पर गर्व था। वे इसे किस प्रकार मनाया करते थे?

  • घुड़दौड़ और निशानेबाजी जैसे विभिन्नकार्यक्रम आयोजित करके / By organizing various events like horse racing and shooting

  • सैनिकों को दिन समर्पित करके / By dedicating the day to the soldiers

  • देश में छुट्टी के रूप में एक विशेष दिन घोषित करके / By declaring a special day as a holiday in the country

  • प्रत्येक शासक को तैमूर और स्वयं का एक चित्र प्रदान करके / By providing each ruler with a portrait of Taimur and himself.

Question 4:

Where in Uttar Pradesh has the Sericulture Fair been inaugurated recently?

हाल ही में उत्तर प्रदेश में कहाँ सेरीकल्चर मेले का उद्घाटन किया गया है?

  • इनमें से कोई नहीं / None of these

  • गोरखपुर / Gorakhpur

  • वाराणसी / Varanasi

  • कानपुर / Kanpur

Question 5:

Which of the following committees gave regulatory suggestions for microfinance?

निम्नलिखित में से किस समिति ने  सूक्ष्म वित्त (माइक्रोफाइनेंस) हेतु विनियामक सुझाव दिये थे?

  • मालेगाम समिति / Malegam Committee

  • रंगराजन समिति / Rangarajan Committee

  • दास समिति / Das Committee

  • जालान समिति / Jalan Committee

Question 6:

Which of the following is the central level tax that has been subsumed by the Goods and Services Tax (GST)?

निम्नलिखित में से कौन सा केंद्रीय स्तर का कर है जिसे माल और सेवा कर द्वारा सम्मिलित किया गया है (जीएसटी) ?

  • खरीद कर Purchasing Tax

  • चुंगी / Octroi

  • मनोरंजन कर / Entertainment Tax

  • उत्पाद शुल्क / Excise Duty

Question 7:

Scrub typhus disease is caused by a type of __________.

स्क्रब टाइफस (scrub typhus) रोग एक प्रकार के __________के कारण होता है।

  • कवक / Fungi

  • शैवाल / Algae

  • जीवाणु / Bacteria

  • विषाणु / Viruses

Question 8:

Recently, which country's famous singer Rezwana Chaudhary has been honored 5 with the Padma Shri Award 2024?

हाल ही में किस देश की प्रसिद्ध गायिका रिज़वाना चौधरी को पद्म श्री पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया है?

  • भारत / India

  • पाकिस्तान / Pakistan

  • बांग्लादेश / Bangladesh

  • श्रीलंका / Sri Lanka

Question 9:

How many members are there in the Monetary Policy Committee of RBI?

RBI की मौद्रिक नीति समिति में कितने सदस्य हैं?

  • चार / Four

  • पांच / Five

  • सात / Seven

  • छह / Six

Question 10:

Which article of the Indian Constitution is related to the promotion of cooperative societies?

भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छद सहकारी समितियों (cooperative societies) के संवर्धन से संबंधित है ?

  • 31B

  • 43A

  • 31A

  • 43B

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.