CPO Mini Mock General Awareness (01 June 2024)

Question 1:

Which of the following Indian cricketers bowled for 14 overs with a bandage on his injured jaw against the West Indies in Antigua in 2002?

निम्नलिखित में से किस भारतीय क्रिकेटर ने 2002 में एंटीगुआ में वेस्टइंडीज के विरुद्ध अपने चोटिल जबड़े पर बंधी पट्टी बांधकर 14 ओवर तक बॉलिंग की ?

  • ज़हीर खान / Zaheer Khan

  • अनिल कुंबले / Anil Kumble

  • जवागल श्रीनाथ / Javagal Srinath 

  • हरभजन सिंह / Harbhajan Singh

Question 2:

Bombay High is known for accumulating ____________. बॉम्बे हाई को ____________जमा के लिए जाना जाता है।

  • लोहा / Iron

  • पेट्रोलियम / Petroleum

  • कोयला / Coal

  • हीरा / Diamond

Question 3:

The philosophy of Ashtangik Marg (eight types of steps) was propounded by who among the following?

अष्टांगिक मार्ग (आठ प्रकार के पद) का तत्वज्ञान निम्नलिखित में से किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया था?

  • शंकराचार्य / Shankaracharya

  • गौतम बुद्ध / Gautam Buddha

  • रामानुज / Ramanuja

  • महावीर स्वामी / Mahavir Swami

Question 4:

Recently the Governor of which state has inaugurated the Param Vir Chakra Park?

हाल ही में किस राज्य के राज्यपाल ने परमवीर चक्र उद्यान का उद्घाटन किया है ?

  • आंध्र प्रदेश / Andhra Pradesh

  • तमिलनाडु / Tamil Nadu

  • कर्नाटक / Karnataka

  • इनमें से कोई नहीं / None of these

Question 5:

Recently, which country's famous singer Rezwana Chaudhary has been honored 5 with the Padma Shri Award 2024?

हाल ही में किस देश की प्रसिद्ध गायिका रिज़वाना चौधरी को पद्म श्री पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया है?

  • पाकिस्तान / Pakistan

  • बांग्लादेश / Bangladesh

  • भारत / India

  • श्रीलंका / Sri Lanka

Question 6:

Who among the following was the first Indian boxer to receive a medal in the Olympic Games?

निम्नलिखित में से कौन ओलंपिक खेल में पदक प्राप्त करने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज थे ?

  • विजेंदर सिंह / Vijender Singh

  • अखिल कुमार / Akhil Kumar

  • लैशराम सरिता देवी / Laishram Sarita Devi

  • मैरी कॉम / Mary Kom

Question 7:

Recently in which state Indian Railways has achieved 100% rail electrification,Have achieved?

हाल ही में भारतीय रेलवे ने किस राज्य में 100% रेल विद्युतीकरण हासिल किया है ?

  • राजस्थान / Rajasthan 

  • इनमें से कोई नहीं / none of these

  • असम / Assam

  • हरियाणा / Haryana

Question 8:

The Sanchi Stupa has ___________toranas or gates on which various events and people from the life of Buddha have been depicted.

साँची के स्तूप में ___________तोरण या द्वार है जिन पर बुद्ध के जीवन की विविध घटनाओं व जातकों का चित्रण किया गया है।

  • दो / Two

  • तीन / Three

  • चार / Four

  • छह / Six

Question 9:

Which of the following committees gave regulatory suggestions for microfinance?

निम्नलिखित में से किस समिति ने  सूक्ष्म वित्त (माइक्रोफाइनेंस) हेतु विनियामक सुझाव दिये थे?

  • जालान समिति / Jalan Committee

  • दास समिति / Das Committee

  • रंगराजन समिति / Rangarajan Committee

  • मालेगाम समिति / Malegam Committee

Question 10:

'Mariana Trench' is in ___________.

'मैरियाना ट्रेंच' ___________ में है ।

  • उत्तरी अटलांटिक महासागर / North Atlantic Ocean

  • दक्षिण अटलांटिक महासागर / South Atlantic Ocean

  • प्रशांत महासागर / Pacific Ocean

  • हिंद महासागर / Indian Ocean

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.