CPO Mini Mock General Awareness (01 June 2024)

Question 1:

Which of the following Indian cricketers bowled for 14 overs with a bandage on his injured jaw against the West Indies in Antigua in 2002?

निम्नलिखित में से किस भारतीय क्रिकेटर ने 2002 में एंटीगुआ में वेस्टइंडीज के विरुद्ध अपने चोटिल जबड़े पर बंधी पट्टी बांधकर 14 ओवर तक बॉलिंग की ?

  • जवागल श्रीनाथ / Javagal Srinath 

  • अनिल कुंबले / Anil Kumble

  • हरभजन सिंह / Harbhajan Singh

  • ज़हीर खान / Zaheer Khan

Question 2:

Which of the following rivers is a tributary of Ghaghra River?

निम्नलिखित में से कौन सी नदी घाघरा नदी की सहायक नदी है?

  • सरयू नदी / Saryu River

  • गोमती नदी / Gomti River

  • सोन नदी / Son River

  • कोसी नदी / Kosi River

Question 3:

Which of the following committees gave regulatory suggestions for microfinance?

निम्नलिखित में से किस समिति ने  सूक्ष्म वित्त (माइक्रोफाइनेंस) हेतु विनियामक सुझाव दिये थे?

  • मालेगाम समिति / Malegam Committee

  • रंगराजन समिति / Rangarajan Committee

  • दास समिति / Das Committee

  • जालान समिति / Jalan Committee

Question 4:

Which of the following is necessary for rust to occur?

जंग लगने के लिए निम्नलिखित में से किसकी उपस्थिति आवश्यक है?

I. जल (या जल वाष्प) / Water (Water vapour)

II. ऑक्सीजन / Oxygen

  • I और II दोनों / Both I and II

  • केवल I / Only I

  • न तो I और न ही II / Neither I nor II

  • केवल II / Only II

Question 5:

Who among the following was the first Indian boxer to receive a medal in the Olympic Games?

निम्नलिखित में से कौन ओलंपिक खेल में पदक प्राप्त करने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज थे ?

  • अखिल कुमार / Akhil Kumar

  • लैशराम सरिता देवी / Laishram Sarita Devi

  • मैरी कॉम / Mary Kom

  • विजेंदर सिंह / Vijender Singh

Question 6:

Who was the Governor General of British India when the British annexed Punjab?

अंग्रेजों द्वारा पंजाब का विलय करते समय ब्रिटिश भारत के गवर्नर जनरल कौन थे?

  • डलहौजी / Dalhousie

  • कैनिंग / Canning

  • हार्डिंग / Harding

  • एलेनबरो / Ellenbro

Question 7:

Where is the Parliament of the European Union located?

यूरोपीय संघ की संसद कहाँ स्थित है?

  • पेरिस, फ्रांस / Paris, France

  • बर्लिन, जर्मनी / Berlin, Germany

  • ब्रुसेल्स, बेल्जियम / Brussels, Belgium

  • लंदन, UK / London, UK

Question 8:

Zabo system of rice cultivation is an indigenous method of water harvesting prevalent in which of the following states of India?

चावल की खेती की जाबो प्रणाली (Zabo system) भारत के इनमें से किस राज्य में प्रचलित जल संचयन की एक स्वदेशी विधि है?

  • उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh

  • नागालैंड / Nagaland

  • कर्नाटक / Karnataka

  • केरल / Kerala

Question 9:

How many members are there in the Monetary Policy Committee of RBI?

RBI की मौद्रिक नीति समिति में कितने सदस्य हैं?

  • सात / Seven

  • छह / Six

  • चार / Four

  • पांच / Five

Question 10:

Scrub typhus disease is caused by a type of __________.

स्क्रब टाइफस (scrub typhus) रोग एक प्रकार के __________के कारण होता है।

  • शैवाल / Algae

  • विषाणु / Viruses

  • कवक / Fungi

  • जीवाणु / Bacteria

Scroll to Top
Difference Between Amantran and Nimantran 13116 New Vacancy – CCC Mandatory SSC Stenographer 2025 Vacancy Increase Motivation – Navin Sir RWA 26 June – The United Nations Charter was signed