CPO Mini Mock General Awareness (01 June 2024)

Question 1:

Which of the following forts is not located in Rajasthan?

निम्नलिखित में से कौन सा किला राजस्थान में स्थित नहीं है?

  • चुनार किला / Chunar Fort

  • गुगोर किला / Gugor Fort

  • भटनेर किला / Bhatner Fort

  • खेजड़ला किला / Khejarla Fort

Question 2:

Which of the following is the central level tax that has been subsumed by the Goods and Services Tax (GST)?

निम्नलिखित में से कौन सा केंद्रीय स्तर का कर है जिसे माल और सेवा कर द्वारा सम्मिलित किया गया है (जीएसटी) ?

  • खरीद कर Purchasing Tax

  • चुंगी / Octroi

  • मनोरंजन कर / Entertainment Tax

  • उत्पाद शुल्क / Excise Duty

Question 3:

Which chemical law states that 'soft drink' and soda bottles are sealed under high pressure to increase the solubility of Co2?

कौन सा रासायनिक नियम कहता है कि 'सॉफ्ट ड्रिंक' और सोडा की बोतलों को उच्च दाब में बंद किया जाता है ताकि Co2 की घुलनशीलता में वृद्धि हो ?

  • डाल्टन का नियम / Dalton's law

  • रौलट का नियम / Rowlatt's law

  • ओम का नियम / Ohm's law

  • हेनरी का नियम / Henry's law

Question 4:

Who among the following made the first map of India in 1782?

1782 में निम्नलिखित में से किसने हिन्दुस्तान का प्रथम मानचित्र बनाया था?

  • जेम्स रेनेल / James Rennell

  • जेम्स मिल / James Mill

  • रोबर्ट क्लाइव / Robert Clive

  • वारेन हेस्टिंग्स / Warren Hastings

Question 5:

The Mughals were proud of their Taimur (Timurid) dynasty. How did they celebrate it?

मुगलों को अपने तैमूर ( तिमुरीद) राजवंश पर गर्व था। वे इसे किस प्रकार मनाया करते थे?

  • घुड़दौड़ और निशानेबाजी जैसे विभिन्नकार्यक्रम आयोजित करके / By organizing various events like horse racing and shooting

  • सैनिकों को दिन समर्पित करके / By dedicating the day to the soldiers

  • देश में छुट्टी के रूप में एक विशेष दिन घोषित करके / By declaring a special day as a holiday in the country

  • प्रत्येक शासक को तैमूर और स्वयं का एक चित्र प्रदान करके / By providing each ruler with a portrait of Taimur and himself.

Question 6:

Under what condition/s can a Member of Parliament be disqualified?

किस शर्त / शर्तों के तहत संसद के किसी सदस्य को अयोग्य घोषित किया जा सकता है?

I. यदि वह भारत सरकार के अधीन लाभ का पद धारण करता है / If he holds an office of profit under the Government of India

II. यदि किसी कानून द्वारा अयोग्य ठहराया गया हो। / If disqualified by any law.

III. यदि वह विलायक में अविभाजित है / If it is undissolved in the solvent

  • केवल I और II / Only I and II

  • केवल I / Only I

  • I, II और III सभी / All I, II and III

  • केवल I और III / Only I and III

Question 7:

Which of the following Indian cricketers bowled for 14 overs with a bandage on his injured jaw against the West Indies in Antigua in 2002?

निम्नलिखित में से किस भारतीय क्रिकेटर ने 2002 में एंटीगुआ में वेस्टइंडीज के विरुद्ध अपने चोटिल जबड़े पर बंधी पट्टी बांधकर 14 ओवर तक बॉलिंग की ?

  • जवागल श्रीनाथ / Javagal Srinath 

  • हरभजन सिंह / Harbhajan Singh

  • ज़हीर खान / Zaheer Khan

  • अनिल कुंबले / Anil Kumble

Question 8:

Which of the following rivers is a tributary of Ghaghra River?

निम्नलिखित में से कौन सी नदी घाघरा नदी की सहायक नदी है?

  • कोसी नदी / Kosi River

  • सरयू नदी / Saryu River

  • सोन नदी / Son River

  • गोमती नदी / Gomti River

Question 9:

Which of the following committees gave regulatory suggestions for microfinance?

निम्नलिखित में से किस समिति ने  सूक्ष्म वित्त (माइक्रोफाइनेंस) हेतु विनियामक सुझाव दिये थे?

  • दास समिति / Das Committee

  • जालान समिति / Jalan Committee

  • मालेगाम समिति / Malegam Committee

  • रंगराजन समिति / Rangarajan Committee

Question 10:

Which of the following is necessary for rust to occur?

जंग लगने के लिए निम्नलिखित में से किसकी उपस्थिति आवश्यक है?

I. जल (या जल वाष्प) / Water (Water vapour)

II. ऑक्सीजन / Oxygen

  • केवल I / Only I

  • I और II दोनों / Both I and II

  • केवल II / Only II

  • न तो I और न ही II / Neither I nor II

Scroll to Top
Difference Between Amantran and Nimantran 13116 New Vacancy – CCC Mandatory SSC Stenographer 2025 Vacancy Increase Motivation – Navin Sir RWA 26 June – The United Nations Charter was signed