CPO Mini Mock General Awareness (01 June 2024)

Question 1:

In which year did Teejanbai, the famous artiste of Pandwani music, win the Padma Vibhushan award?
पंडवानी संगीत की प्रसिद्ध कलाकार तीजनबाई ने किस वर्ष पद्म विभूषण पुरस्कार जीता था?

  • 2021

  • 2017

  • 2020

  • 2019

Question 2:

Which article of the Indian Constitution is related to the promotion of cooperative societies?

भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छद सहकारी समितियों (cooperative societies) के संवर्धन से संबंधित है ?

  • 31B

  • 43B

  • 43A

  • 31A

Question 3:

Where in Uttar Pradesh has the Sericulture Fair been inaugurated recently?

हाल ही में उत्तर प्रदेश में कहाँ सेरीकल्चर मेले का उद्घाटन किया गया है?

  • कानपुर / Kanpur

  • इनमें से कोई नहीं / None of these

  • वाराणसी / Varanasi

  • गोरखपुर / Gorakhpur

Question 4:

Recently in which state Mahindra has planned to set up a hybrid energy project worth Rs 1200 crore?

हाल ही में महिंद्रा ने किस राज्य में 1200 करोड़ रुपये की हाइब्रिड ऊर्जा परियोजना स्थापित करने की योजना बनाई है ?

  • ओडिशा / Odisha

  • इनमें से कोई नहीं / None of these

  • गुजरात / Gujarat

  • महाराष्ट्र /  Maharasthra

Question 5:

The Sun heats the Earth through ____________.

सूर्य, पृथ्वी को ____________ के माध्यम से गर्म करता है।

  • विकिरण / Radiation

  • परम्परा / Tradition

  • विखंडन / Fragmentation

  • संवहन / Convectiom

Question 6:

Which chemical law states that 'soft drink' and soda bottles are sealed under high pressure to increase the solubility of Co2?

कौन सा रासायनिक नियम कहता है कि 'सॉफ्ट ड्रिंक' और सोडा की बोतलों को उच्च दाब में बंद किया जाता है ताकि Co2 की घुलनशीलता में वृद्धि हो ?

  • डाल्टन का नियम / Dalton's law

  • ओम का नियम / Ohm's law

  • रौलट का नियम / Rowlatt's law

  • हेनरी का नियम / Henry's law

Question 7:

Which of the following rivers is a tributary of Ghaghra River?

निम्नलिखित में से कौन सी नदी घाघरा नदी की सहायक नदी है?

  • सरयू नदी / Saryu River

  • गोमती नदी / Gomti River

  • सोन नदी / Son River

  • कोसी नदी / Kosi River

Question 8:

The 101st amendment to the Indian Constitution relates to:

भारतीय संविधान का 101वां संशोधन सबंधित है:

  • काम करने का अधिकार / Right to work

  • मौलिक अधिकार / Fundamental rights

  • माल और सेवा कर (GST) / Goods and Services Tax (GST)

  • नागरिकता अधिनियम / Citizenship Act

Question 9:

Which of the following Indian cricketers bowled for 14 overs with a bandage on his injured jaw against the West Indies in Antigua in 2002?

निम्नलिखित में से किस भारतीय क्रिकेटर ने 2002 में एंटीगुआ में वेस्टइंडीज के विरुद्ध अपने चोटिल जबड़े पर बंधी पट्टी बांधकर 14 ओवर तक बॉलिंग की ?

  • जवागल श्रीनाथ / Javagal Srinath 

  • अनिल कुंबले / Anil Kumble

  • हरभजन सिंह / Harbhajan Singh

  • ज़हीर खान / Zaheer Khan

Question 10:

In which year did Tibetan spiritual leader Dalai Lama seek political asylum in India?

तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने भारत में किस वर्ष राजनीतिक शरण की मांग की थी?

  • 1959

  • 1962

  • 1957

  • 1973

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.