CPO Mini Mock General Awareness (01 June 2024)

Question 1:

What is the sac connected to the junction of the small intestine and the large intestine called?

छोटी आँत और बड़ी आँत के संयोजन स्थल से जुड़ी थैली को क्या कहा जाता है ?

  • स्थूलक / Gross

  • अंधनाल / Blind duct

  • गुदास्थि / Rectal bone

  • कक्षक / Chamber

Question 2:

What position did India rank in the World Press Freedom Index 2024?

विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2024 में भारत कौनसे स्थान पर रहा?

  • 161

  • 155

  • 159

  • 157

Question 3:

Under what condition/s can a Member of Parliament be disqualified?

किस शर्त / शर्तों के तहत संसद के किसी सदस्य को अयोग्य घोषित किया जा सकता है?

I. यदि वह भारत सरकार के अधीन लाभ का पद धारण करता है / If he holds an office of profit under the Government of India

II. यदि किसी कानून द्वारा अयोग्य ठहराया गया हो। / If disqualified by any law.

III. यदि वह विलायक में अविभाजित है / If it is undissolved in the solvent

  • केवल I / Only I

  • I, II और III सभी / All I, II and III

  • केवल I और II / Only I and II

  • केवल I और III / Only I and III

Question 4:

'Mariana Trench' is in ___________.

'मैरियाना ट्रेंच' ___________ में है ।

  • प्रशांत महासागर / Pacific Ocean

  • हिंद महासागर / Indian Ocean

  • दक्षिण अटलांटिक महासागर / South Atlantic Ocean

  • उत्तरी अटलांटिक महासागर / North Atlantic Ocean

Question 5:

Where in Uttar Pradesh has the Sericulture Fair been inaugurated recently?

हाल ही में उत्तर प्रदेश में कहाँ सेरीकल्चर मेले का उद्घाटन किया गया है?

  • गोरखपुर / Gorakhpur

  • कानपुर / Kanpur

  • वाराणसी / Varanasi

  • इनमें से कोई नहीं / None of these

Question 6:

What is the sac connected to the junction of the small intestine and the large intestine called?

छोटी आँत और बड़ी आँत के संयोजन स्थल से जुड़ी थैली को क्या कहा जाता है ?

  • कक्षक / Chamber

  • स्थूलक / Gross

  • गुदास्थि / Rectal bone

  • अंधनाल / Blind duct

Question 7:

Who was the Governor General of British India when the British annexed Punjab?

अंग्रेजों द्वारा पंजाब का विलय करते समय ब्रिटिश भारत के गवर्नर जनरल कौन थे?

  • डलहौजी / Dalhousie

  • कैनिंग / Canning

  • हार्डिंग / Harding

  • एलेनबरो / Ellenbro

Question 8:

Recently, which country's famous singer Rezwana Chaudhary has been honored 5 with the Padma Shri Award 2024?

हाल ही में किस देश की प्रसिद्ध गायिका रिज़वाना चौधरी को पद्म श्री पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया है?

  • पाकिस्तान / Pakistan

  • बांग्लादेश / Bangladesh

  • श्रीलंका / Sri Lanka

  • भारत / India

Question 9:

According to the 2011 census of India, Bihar is the least literate state, whose literacy rate is what percent?

भारत की 2011 की जनगणना के अनुसार, बिहार सबसे कम साक्षर राज्य है, जिसकी साक्षरता दर कितनी प्रतिशत है ?

  • 63.82

  • 66.95

  • 65.46

  • 67.06

Question 10:

The 11th Five Year Plan ended in the year ___________.

11वीं पंचवर्षीय योजना वर्ष ___________ में समाप्त हुई।  

  • 2013

  • 2010

  • 2012

  • 2011

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.