CPO Mini Mock General Awareness (01 June 2024)

Question 1:

Under what condition/s can a Member of Parliament be disqualified?

किस शर्त / शर्तों के तहत संसद के किसी सदस्य को अयोग्य घोषित किया जा सकता है?

I. यदि वह भारत सरकार के अधीन लाभ का पद धारण करता है / If he holds an office of profit under the Government of India

II. यदि किसी कानून द्वारा अयोग्य ठहराया गया हो। / If disqualified by any law.

III. यदि वह विलायक में अविभाजित है / If it is undissolved in the solvent

  • केवल I / Only I

  • I, II और III सभी / All I, II and III

  • केवल I और III / Only I and III

  • केवल I और II / Only I and II

Question 2:

Who appoints the judge of the High Court?

उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है ?

  • कानून मंत्री / Law Minister

  • प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति / President on the advice of the Prime Minister

  • भारत के मुख्य न्यायधीश / Chief Justice of India

  • भारत के मुख्य न्यायधीश की सलाह पर राष्ट्रपति / President on the advice of the Chief Justice of India

Question 3:

Rohingya issue is related to :

रोहिंग्या मुद्दा किससे संबंधित है :  

  • भूटान / Bhutan

  • म्यांमार / Myanmar

  • इंडोनेशिया / Indonasia

  • उपरोक्त में से कोई नहीं / None of the above

Question 4:

The 11th Five Year Plan ended in the year ___________.

11वीं पंचवर्षीय योजना वर्ष ___________ में समाप्त हुई।  

  • 2013

  • 2010

  • 2011

  • 2012

Question 5:

The Sun heats the Earth through ____________.

सूर्य, पृथ्वी को ____________ के माध्यम से गर्म करता है।

  • परम्परा / Tradition

  • संवहन / Convectiom

  • विकिरण / Radiation

  • विखंडन / Fragmentation

Question 6:

How many members are nominated by the President of India to the Rajya Sabha (Council of States)?

भारत के राष्ट्रपति द्वारा राज्य सभा (राज्यों को परिषद) के लिए कितने सदस्यों को मनोनीत किया जाता है?

  • 15

  • 12

  • 2

  • 10

Question 7:

Which of the following rivers is a tributary of Ghaghra River?

निम्नलिखित में से कौन सी नदी घाघरा नदी की सहायक नदी है?

  • सोन नदी / Son River

  • कोसी नदी / Kosi River

  • सरयू नदी / Saryu River

  • गोमती नदी / Gomti River

Question 8:

Who among the following made the first map of India in 1782?

1782 में निम्नलिखित में से किसने हिन्दुस्तान का प्रथम मानचित्र बनाया था?

  • रोबर्ट क्लाइव / Robert Clive

  • वारेन हेस्टिंग्स / Warren Hastings

  • जेम्स मिल / James Mill

  • जेम्स रेनेल / James Rennell

Question 9:

Which folk dance depicts a mock battle between Goddess Durga and Mahishasura?

कौन-सा लोकनृत्य देवी दुर्गा और महिषासुर के बीच कृत्रिम युद्ध को दर्शाता है?

  • भांगड़ा / Bhangra

  • रासलीला / Raasleela

  • डांडिया रास / Dandiya Rass

  • कालबेलिया / Kalbelia

Question 10:

Scrub typhus disease is caused by a type of __________.

स्क्रब टाइफस (scrub typhus) रोग एक प्रकार के __________के कारण होता है।

  • विषाणु / Viruses

  • कवक / Fungi

  • शैवाल / Algae

  • जीवाणु / Bacteria

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.