CPO Mini Mock General Awareness (01 June 2024)

Question 1:

Which of the following Indian cricketers bowled for 14 overs with a bandage on his injured jaw against the West Indies in Antigua in 2002?

निम्नलिखित में से किस भारतीय क्रिकेटर ने 2002 में एंटीगुआ में वेस्टइंडीज के विरुद्ध अपने चोटिल जबड़े पर बंधी पट्टी बांधकर 14 ओवर तक बॉलिंग की ?

  • ज़हीर खान / Zaheer Khan

  • हरभजन सिंह / Harbhajan Singh

  • अनिल कुंबले / Anil Kumble

  • जवागल श्रीनाथ / Javagal Srinath 

Question 2:

Which folk dance depicts a mock battle between Goddess Durga and Mahishasura?

कौन-सा लोकनृत्य देवी दुर्गा और महिषासुर के बीच कृत्रिम युद्ध को दर्शाता है?

  • भांगड़ा / Bhangra

  • डांडिया रास / Dandiya Rass

  • कालबेलिया / Kalbelia

  • रासलीला / Raasleela

Question 3:

The Sun heats the Earth through ____________.

सूर्य, पृथ्वी को ____________ के माध्यम से गर्म करता है।

  • संवहन / Convectiom

  • विकिरण / Radiation

  • परम्परा / Tradition

  • विखंडन / Fragmentation

Question 4:

Which of the following statements is/are correct in the context of globalization?

वैश्वीकरण के संदर्भ में निम्न में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. इसमें आर्थिक, सामाजिक और भौगोलिक सीमाओं से परे नेटवर्क और गतिविधियों का निर्माण शामिल है। / It involves the creation of networks and activities beyond economic, social and geographical boundaries.

II. आउटसोर्सिंग वैश्वीकरण प्रक्रिया के महत्वपूर्ण परिणामों में से एक है। / Outsourcing is one of the important outcomes of the globalization process.

  • केवल I / Only I

  • न तो I और न ही II / Neither I and II

  • I और II दोनों / Both I and II

  • केवल II / Only II

Question 5:

In which year was the National Rural Drinking Water Program (NRDWP) launched by the Government of India?

भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम (NRDWP) किस वर्ष शुरू किया गया था?

  • 2003

  • 2011

  • 2009

  • 2001

Question 6:

The 11th Five Year Plan ended in the year ___________.

11वीं पंचवर्षीय योजना वर्ष ___________ में समाप्त हुई।  

  • 2011

  • 2013

  • 2010

  • 2012

Question 7:

How many members are there in the Monetary Policy Committee of RBI?

RBI की मौद्रिक नीति समिति में कितने सदस्य हैं?

  • चार / Four

  • पांच / Five

  • सात / Seven

  • छह / Six

Question 8:

The philosophy of Ashtangik Marg (eight types of steps) was propounded by who among the following?

अष्टांगिक मार्ग (आठ प्रकार के पद) का तत्वज्ञान निम्नलिखित में से किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया था?

  • महावीर स्वामी / Mahavir Swami

  • रामानुज / Ramanuja

  • शंकराचार्य / Shankaracharya

  • गौतम बुद्ध / Gautam Buddha

Question 9:

Rohingya issue is related to :

रोहिंग्या मुद्दा किससे संबंधित है :  

  • भूटान / Bhutan

  • म्यांमार / Myanmar

  • उपरोक्त में से कोई नहीं / None of the above

  • इंडोनेशिया / Indonasia

Question 10:

Which of the following rivers is a tributary of Ghaghra River?

निम्नलिखित में से कौन सी नदी घाघरा नदी की सहायक नदी है?

  • सोन नदी / Son River

  • गोमती नदी / Gomti River

  • कोसी नदी / Kosi River

  • सरयू नदी / Saryu River

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.