CPO Mini Mock General Awareness (01 June 2024)

Question 1:

Which of the following regions of India saw the rule of a female ruler named Didda in the late 10th century?

भारत के निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में 10वीं शताब्दी के अंत में दीद्दा नाम की एक महिला शासक का शासन देखा गया?

  • कलिंग / Kalinga

  • कश्मीर / Kashmir

  • आंध्र / Andhra

  • बंगा / Banga

Question 2:

Which of the following is necessary for rust to occur?

जंग लगने के लिए निम्नलिखित में से किसकी उपस्थिति आवश्यक है?

I. जल (या जल वाष्प) / Water (Water vapour)

II. ऑक्सीजन / Oxygen

  • केवल II / Only II

  • केवल I / Only I

  • न तो I और न ही II / Neither I nor II

  • I और II दोनों / Both I and II

Question 3:

Whose autobiography is 'Playing It My Way'?

प्लेइंग इट माई वे' किसकी आत्मकथा है?

  • सचिन तेंदुलकर / Sachin Tendulkar

  • सुनील गावस्कर / Sunil Gaveskar

  • युवराज सिंह / Yuvraj Singh

  • साइना नेहवाल / Saina Nehwal

Question 4:

Which of the following pairs is incorrect with reference to painting in India?

भारत में चित्रकला के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा युग्म गलत है?

  • सुरा चित्रकला - ओडिशा / Sura Painting – Odisha

  • फाड़ चित्रकला - राजस्थान / Fadha painting – Rajasthan

  • बाघ चित्रकला - मध्य प्रदेश / Bagha painting - Madhya Pradesh

  • गुलेर चित्रकला - कर्नाटक / Guler Painting – Karnataka

Question 5:

Which of the following regions of India saw the rule of a female ruler named Didda in the late 10th century?

भारत के निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में 10वीं शताब्दी के अंत में दीद्दा नाम की एक महिला शासक का शासन देखा गया?

  • कलिंग / Kalinga

  • कश्मीर / Kashmir

  • आंध्र / Andhra

  • बंगा / Banga

Question 6:

Which of the following Indian cricketers bowled for 14 overs with a bandage on his injured jaw against the West Indies in Antigua in 2002?

निम्नलिखित में से किस भारतीय क्रिकेटर ने 2002 में एंटीगुआ में वेस्टइंडीज के विरुद्ध अपने चोटिल जबड़े पर बंधी पट्टी बांधकर 14 ओवर तक बॉलिंग की ?

  • हरभजन सिंह / Harbhajan Singh

  • जवागल श्रीनाथ / Javagal Srinath 

  • ज़हीर खान / Zaheer Khan

  • अनिल कुंबले / Anil Kumble

Question 7:

The Mughals were proud of their Taimur (Timurid) dynasty. How did they celebrate it?

मुगलों को अपने तैमूर ( तिमुरीद) राजवंश पर गर्व था। वे इसे किस प्रकार मनाया करते थे?

  • प्रत्येक शासक को तैमूर और स्वयं का एक चित्र प्रदान करके / By providing each ruler with a portrait of Taimur and himself.

  • घुड़दौड़ और निशानेबाजी जैसे विभिन्नकार्यक्रम आयोजित करके / By organizing various events like horse racing and shooting

  • देश में छुट्टी के रूप में एक विशेष दिन घोषित करके / By declaring a special day as a holiday in the country

  • सैनिकों को दिन समर्पित करके / By dedicating the day to the soldiers

Question 8:

Which of the following is the central level tax that has been subsumed by the Goods and Services Tax (GST)?

निम्नलिखित में से कौन सा केंद्रीय स्तर का कर है जिसे माल और सेवा कर द्वारा सम्मिलित किया गया है (जीएसटी) ?

  • खरीद कर Purchasing Tax

  • मनोरंजन कर / Entertainment Tax

  • उत्पाद शुल्क / Excise Duty

  • चुंगी / Octroi

Question 9:

Zabo system of rice cultivation is an indigenous method of water harvesting prevalent in which of the following states of India?

चावल की खेती की जाबो प्रणाली (Zabo system) भारत के इनमें से किस राज्य में प्रचलित जल संचयन की एक स्वदेशी विधि है?

  • कर्नाटक / Karnataka

  • उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh

  • केरल / Kerala

  • नागालैंड / Nagaland

Question 10:

Which chemical law states that 'soft drink' and soda bottles are sealed under high pressure to increase the solubility of Co2?

कौन सा रासायनिक नियम कहता है कि 'सॉफ्ट ड्रिंक' और सोडा की बोतलों को उच्च दाब में बंद किया जाता है ताकि Co2 की घुलनशीलता में वृद्धि हो ?

  • रौलट का नियम / Rowlatt's law

  • हेनरी का नियम / Henry's law

  • ओम का नियम / Ohm's law

  • डाल्टन का नियम / Dalton's law

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.