Which of the following statements is/are correct in the context of globalization?
वैश्वीकरण के संदर्भ में निम्न में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. इसमें आर्थिक, सामाजिक और भौगोलिक सीमाओं से परे नेटवर्क और गतिविधियों का निर्माण शामिल है। / It involves the creation of networks and activities beyond economic, social and geographical boundaries.
II. आउटसोर्सिंग वैश्वीकरण प्रक्रिया के महत्वपूर्ण परिणामों में से एक है। / Outsourcing is one of the important outcomes of the globalization process.
I और II दोनों / Both I and II
केवल I / Only I
केवल II / Only II
न तो I और न ही II / Neither I and II
वैश्वीकरण बहुराष्ट्रीय निगमों (MNSs) द्वारा विदेशी व्यापार और विदेशी निवेश के माध्यम से देशों के बीच एकीकरण है। पीटर सदरलैंड को 'वैश्वीकरण का जनक' कहा जाता है। भारत में वैश्वीकरण (1991) पीवी नरसिम्हा राव के नेतृत्व में मनमोहन सिंह द्वारा किया गया था। सुधार के तीन मुख्य स्तंभ थे: उदारीकरण, वैश्वीकरण और निजीकरण ।
Question 3:
न तो I और न ही II / Neither I and II
केवल I / Only I
केवल II / Only II
I और II दोनों / Both I and II
Question 4:
Rohingya issue is related to :
रोहिंग्या मुद्दा किससे संबंधित है :
म्यांमार / Myanmar
उपरोक्त में से कोई नहीं / None of the above
भूटान / Bhutan
इंडोनेशिया / Indonasia
रोहिंग्या मुसलमानों का एक समुदाय है। म्यांमार के रखाइन प्रांत में रोहिंग्या मुसलमानों की एक बड़ी आबादी रहती है। मगर दशकों से म्यांमार में इन्हें भेदभाव और उत्पीड़न का शिकार होने पड़ रहा है। रोहिंग्या मुसलमान दावा करते हैं कि वे म्यांमार के मुस्लिमों के वंसज है।
Question 5:
In which year did Tibetan spiritual leader Dalai Lama seek political asylum in India?
तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने भारत में किस वर्ष राजनीतिक शरण की मांग की थी?
1959
1957
1962
1973
1959 में प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने दलाई लामा को राजनीतिक शरण दी थी।
Question 6:
Which of the following pairs is incorrect with reference to painting in India?
भारत में चित्रकला के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा युग्म गलत है?
सुरा चित्रकला - ओडिशा / Sura Painting – Odisha
बाघ चित्रकला - मध्य प्रदेश / Bagha painting - Madhya Pradesh
फाड़ चित्रकला - राजस्थान / Fadha painting – Rajasthan
गुलेर चित्रकला - कर्नाटक / Guler Painting – Karnataka
गुलेर राज्य 18वीं शताब्दी के पूर्वार्द्ध में कांगडा चित्रकला के जन्मस्थान के रूप में प्रसिद्ध है, जब मुगल चित्रकला में प्रशिक्षित कश्मीरी चित्रकारों के एक परिवार ने राजा दलीप सिंह के दरबार में शरण मांगी थी । यह हिमाचल प्रदेश में प्रसिद्ध है।
Question 7:
Which of the following regions of India saw the rule of a female ruler named Didda in the late 10th century?
भारत के निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में 10वीं शताब्दी के अंत में दीद्दा नाम की एक महिला शासक का शासन देखा गया?
कश्मीर / Kashmir
कलिंग / Kalinga
आंध्र / Andhra
बंगा / Banga
दिद्दा (कश्मीर की कैथरीन और रानी), लोहारा राजवंश, कश्मीर के शासक थे, 980 ईस्वी से 1003 ईस्वी (कश्मीर की पहली रानी) तक। कोटा रानी (कश्मीर में हिंदू लोहारा राजवंश का अंतिम शासक), उद्यान देव (कश्मीर का अंतिम हिंदू शासक) और शाह मीर (कश्मीर का पहला मुस्लिम शासक) ।
Question 8:
The 101st amendment to the Indian Constitution relates to:
भारतीय संविधान का 101वां संशोधन सबंधित है:
काम करने का अधिकार / Right to work
नागरिकता अधिनियम / Citizenship Act
मौलिक अधिकार / Fundamental rights
माल और सेवा कर (GST) / Goods and Services Tax (GST)
101 वें संविधान संशोधन अधिनियम 2016 ने भारत में वस्तु एवं सेवा कर (GST) लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसने देश भर में वस्तुओं और सेवाओं के निर्माण, बिक्री और खपत पर लगाए गए सभी पूर्ववर्ती अप्रत्यक्ष करों को बदल दिया।
Question 9:
'Mariana Trench' is in ___________.
'मैरियाना ट्रेंच' ___________ में है ।
दक्षिण अटलांटिक महासागर / South Atlantic Ocean
हिंद महासागर / Indian Ocean
उत्तरी अटलांटिक महासागर / North Atlantic Ocean
प्रशांत महासागर / Pacific Ocean
'मारियाना ट्रेंच' प्रशांत महासागर का सबसे गहरा बिंदु है।
Question 10:
Which of the following forts is not located in Rajasthan?
निम्नलिखित में से कौन सा किला राजस्थान में स्थित नहीं है?
गुगोर किला / Gugor Fort
खेजड़ला किला / Khejarla Fort
चुनार किला / Chunar Fort
भटनेर किला / Bhatner Fort
चुनार का किला उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में स्थित है। राजस्थान के सर्वश्रेष्ठ किले- आमेर का किला, मेहरानगढ़ का किला, जैसलमेर का किला, रणथंभौर का किला, चित्तौड़गढ़ का किला, तारागढ़ का किला, कुम्भलगढ़ का किला, जूनागढ़ का किला, नीमराना का किला आदि ।