CPO Mini Mock General Awareness (01 June 2024)

Question 1:

How many members are nominated by the President of India to the Rajya Sabha (Council of States)?

भारत के राष्ट्रपति द्वारा राज्य सभा (राज्यों को परिषद) के लिए कितने सदस्यों को मनोनीत किया जाता है?

  • 10

  • 15

  • 12

  • 2

Question 2:

What is the sac connected to the junction of the small intestine and the large intestine called?

छोटी आँत और बड़ी आँत के संयोजन स्थल से जुड़ी थैली को क्या कहा जाता है ?

  • अंधनाल / Blind duct

  • कक्षक / Chamber

  • स्थूलक / Gross

  • गुदास्थि / Rectal bone

Question 3:

Who among the following made the first map of India in 1782?

1782 में निम्नलिखित में से किसने हिन्दुस्तान का प्रथम मानचित्र बनाया था?

  • जेम्स मिल / James Mill

  • वारेन हेस्टिंग्स / Warren Hastings

  • रोबर्ट क्लाइव / Robert Clive

  • जेम्स रेनेल / James Rennell

Question 4: CPO Mini Mock General Awareness (01 June 2024) 1

  • न तो I और न ही II / Neither I and II

  • I और II दोनों / Both I and II

  • केवल I / Only I

  • केवल II / Only II

Question 5:

Which of the following pairs is incorrect with reference to painting in India?

भारत में चित्रकला के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा युग्म गलत है?

  • फाड़ चित्रकला - राजस्थान / Fadha painting – Rajasthan

  • गुलेर चित्रकला - कर्नाटक / Guler Painting – Karnataka

  • बाघ चित्रकला - मध्य प्रदेश / Bagha painting - Madhya Pradesh

  • सुरा चित्रकला - ओडिशा / Sura Painting – Odisha

Question 6:

Which of the following is the central level tax that has been subsumed by the Goods and Services Tax (GST)?

निम्नलिखित में से कौन सा केंद्रीय स्तर का कर है जिसे माल और सेवा कर द्वारा सम्मिलित किया गया है (जीएसटी) ?

  • खरीद कर Purchasing Tax

  • उत्पाद शुल्क / Excise Duty

  • चुंगी / Octroi

  • मनोरंजन कर / Entertainment Tax

Question 7:

In which year did Teejanbai, the famous artiste of Pandwani music, win the Padma Vibhushan award?
पंडवानी संगीत की प्रसिद्ध कलाकार तीजनबाई ने किस वर्ष पद्म विभूषण पुरस्कार जीता था?

  • 2021

  • 2020

  • 2017

  • 2019

Question 8:

Who appoints the judge of the High Court?

उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है ?

  • भारत के मुख्य न्यायधीश की सलाह पर राष्ट्रपति / President on the advice of the Chief Justice of India

  • कानून मंत्री / Law Minister

  • भारत के मुख्य न्यायधीश / Chief Justice of India

  • प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति / President on the advice of the Prime Minister

Question 9:

Which of the following committees gave regulatory suggestions for microfinance?

निम्नलिखित में से किस समिति ने  सूक्ष्म वित्त (माइक्रोफाइनेंस) हेतु विनियामक सुझाव दिये थे?

  • जालान समिति / Jalan Committee

  • मालेगाम समिति / Malegam Committee

  • रंगराजन समिति / Rangarajan Committee

  • दास समिति / Das Committee

Question 10:

Which of the following Indian cricketers bowled for 14 overs with a bandage on his injured jaw against the West Indies in Antigua in 2002?

निम्नलिखित में से किस भारतीय क्रिकेटर ने 2002 में एंटीगुआ में वेस्टइंडीज के विरुद्ध अपने चोटिल जबड़े पर बंधी पट्टी बांधकर 14 ओवर तक बॉलिंग की ?

  • हरभजन सिंह / Harbhajan Singh

  • ज़हीर खान / Zaheer Khan

  • जवागल श्रीनाथ / Javagal Srinath 

  • अनिल कुंबले / Anil Kumble

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.