RRB Group D (09 June 2024)

Question 1:

Select the option that is related to the fifth number in the same way as the fourth number is related to the third number and the second number is related to the first number.

उस विकल्प का चयन कीजिए, जो पांचवीं संख्या से ठीक उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार चौथी संख्या तीसरी संख्या से संबंधित है और दूसरी संख्या, पहली संख्या से संबंधित है।

27 : 36 :: 39 : 52 : 30 : ?

  • 43

  • 40

  • 42

  • 39

Question 2:

Which of the following is not a part of the alimentary canal of humans?

निम्नलिखित में से कौन सा मानव की आहार नाल का हिस्सा नहीं है ?

  • ग्रसनी Pharynx

  • श्वासनली Trachea

  • मलाशय Rectum

  • ग्रासनली Esophagus

Question 3:

हाल ही में अब्देल फतेह अल-सीसी किस देश के तीसरी बार राष्ट्रपति बने हैं?

Recently Abdel Fateh al-Sisi has become the President of which country for the third time? 

  • ईरान Iran

  • इराक Iraq

  • सऊदी अरब Saudi Arabia

  • मिस्र Egypt

Question 4: RRB Group D (09 June 2024) 2

  • a

  • b

  • d

  • c

Question 5:

Select the option in which the given letters when placed in the same order from left to right in the blank spaces of the letter series given below will complete the series.

उस विकल्प का चयन कीजिए, जिसमें दिए गए अक्षरों को समान क्रम में बाएं से दाएं की ओर नीचे दी गई अक्षर श्रृंखला के रिक्त स्थानों में भरने पर श्रृंखला पूर्ण हो जाएगी।

B _ M _ Q_V MW _ BVMW_BV _ _ T

  • VWVRRMW

  • VWBVSWM

  • VWBRSMW

  • VWVRSMR

Question 6:

Which is the layer of the atmosphere closest to the Earth's surface?

पृथ्वी की सतह की निकटतम वायुमंडल की परत कौन सी है? 

  • क्षोभमण्डल Troposphere

  • दुर्बलमंडल Asthenosphere

  • स्थलमंडल Lithosphere

  • समतापमण्डल Stratosphere

Question 7:

Two men and 7 women can complete a piece of work in 28 days while 6 men and 16 women can complete the same work in 11 days. In how many days can 7 men complete the same work?

दो पुरुष और 7 महिलाएं, किसी कार्य को 28 दिन में पूरा कर सकते हैं जबकि 6 पुरुष और 16 महिलाएं, उसी कार्य को 11 दिन में पूरा कर सकते हैं। 7 पुरुष, उसी कार्य को कितने दिन में पूरा कर सकते हैं?

  • 12

  • 24

  • 11

  • 22

Question 8:

Rajesh goes to his office at a speed of 25 km/hr and returns home at a speed of 20 km/hr. If he takes a total of 9 hours, what is the distance between his office and home?

राजेश 25 किमी./घंटा की गति से अपने दफ्तर जाता है तथा 20 किमी./घंटा की गति से अपने घर वापस आता है। यदि वह कुल 9 घंटे लेता है, तो उसके दफ्तर तथा घर के मध्य दूरी क्या है?

  • 100 किमी.

  • 90 किमी.

  • 140 किमी.

  • 120 किमी.

Question 9:

हाल ही में चिराग शेट्टी-रंकीरेड्डी की पुरुष बैडमिंटन जोड़ी ने किस खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है?

Recently, which player's record has the men's badminton pair of Chirag Shetty- Rankireddy broken? 

  • पी. वी. सिंधु P. V. Sindhu

  • ज्वाला गुट्टा Jwala Gutta

  • पुलेला गोपीचंद Pullela Gopichand

  • साइना नेहवाल Saina Nehwal

Question 10: RRB Group D (09 June 2024) 5

  • 50

  • 34

  • 52

  • 45

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.