RRB Group D (09 June 2024)
Question 1:
Six persons, Prem, Amit, Ram, Shyam, Tarun and Uma travelled in different months of the same year, viz. January, February, March, July, September and December. Prem travelled in September. Only one person travelled between Prem and Uma. No one travelled between Tarun and Amit. Amit travelled in the month after Tarun. More than two persons travelled between Amit and Ram. Who among them travelled in July?
छः व्यक्तियों, प्रेम, अमित, राम, श्याम, तरुण और उमा में एक ही वर्ष के अलग-अलग महीनों, यथाः जनवरी: फरवरी, मार्च, जुलाई, सितंबर और दिसंबर में यात्राएं की। प्रेम ने सितंबर में यात्रा की । प्रेम और उमा के बीच केवल एक व्यक्ति ने यात्रा की । तरुण और अमित के बीच किसी ने भी यात्रा नहीं की। अमित ने अपनी यात्रा तरुण के बाद वाले महीने में की। अमित और राम के बीच दो से अधिक व्यक्तियों ने यात्रा की। इसमें से किसने जुलाई में यात्रा की ?
Question 2:
The total surface area of a cuboid is 376 sq. cm. Find its volume, if its length and breadth are 10 cm and 8 cm respectively?
एक घनाभ के कुल सतह का क्षेत्रफल 376 वर्ग सेमी. है। इसके आयतन का पता लगाएं, अगर इसकी लंबाई और चौड़ाई क्रमशः 10 सेमी. और 8 सेमी. है ?
Question 3:
The concept of Parliamentary Government in the Constitution of India was adopted from which country?
भारत के संविधान की संसदीय सरकार की अवधारणा किस देश से गृहित की गई थी ?
Question 4:
हाल ही में चिराग शेट्टी-रंकीरेड्डी की पुरुष बैडमिंटन जोड़ी ने किस खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है?
Recently, which player's record has the men's badminton pair of Chirag Shetty- Rankireddy broken?
Question 5:
Yukta is Vimala's daughter. Mehak is Vimala's brother's daughter. Mehak and Yukta are _______.
युक्ता, विमला की बेटी है। महक, विमला के भाई की बेटी हैं। महक और युक्ता _______ हैं।
Question 6:
It is a unicellular organism of a definite shape, which has a specific place for consuming food, and uses hair-like structures, called cilia, to carry its food to that place. Name this organism.
यह एक निश्चित आकृति का एककोशिकीय जीव है, जिसमें भोजन ग्रहण करने के लिए एक विशिष्ट स्थान होता है, और अपने भोजन को उस स्थान तक ले जाने के लिए रोम जैसी संरचनाओं, जिन्हें पक्ष्माभिका (cilia) कहा जाता है, का प्रयोग करता है। इस जीव का नाम बताइए
Question 7:
Which of the following statements about mixed economy is true?
मिश्रित अर्थव्यवस्था के बारे में निम्न में से कौन सा कथन सत्य है?
Question 8:
Question 9:
Three statements are followed by three conclusions I, II and III. Consider the statements to be true even if they do not seem to be true according to the real world knowledge, decide which of the given conclusions/possibilities can be true based on the statements.
तीन कथनों के बाद, तीन निष्कर्ष I, II और III दिए गए हैं। कथनों को सत्य मानते हुए विचार करें भले ही वे वास्तविक जगत की जानकारी के अनुरूप न हों, तय कीजिए कि कथनों के आधार पर दिए गए निष्कर्ष / संभावनाओं में से कौन से सत्य हो सकते हैं।
Statements: / कथनः
1. कुछ बिस्कुट, कुकीज हैं। / Some biscuits are cookies.
2. कुछ कुकीज, पेस्ट्री हैं। / Some cookies are pastries.
3. सभी पेस्ट्री, क्रीम हैं। / All pastries are cream
Conclusions: / निष्कर्षः
I. कुछ पेस्ट्री, बिस्कुट हैं। / Some pastries are biscuits.
II. कुछ क्रीम, बिस्कुट हैं। / Some creams are biscuits.
III. कुछ क्रीम, कुकीज हैं। / Some creams are cookies.
Question 10: