RRB Group D (09 June 2024)

Question 1:

At what time between 4 o'clock and 5 o'clock will the two hands of a clock be at right angles to each other for the first time?

4 बजे और 5 बजे के बीच किस समय घड़ी की दो सुई पहली बार एक दूसरे के लिए समकोण बनाएगी?

  • 4 बजकर 60/11 मिनट

  • 4 बजकर 422/11 मिनट

  • 4 बजकर 58/11 मिनट

  • 4 बजकर 420/11 मिनट

Question 2: RRB Group D (09 June 2024) 2

  • c

  • a

  • d

  • b

Question 3:

Statement: / कथनः

A notice says, "Do not litter; please use the dustbin."

एक नोटिस दर्शाता है, "कूड़ा मत फैलाओ; कृपया कूड़ेदान का प्रयोग करें।"

Conclusion: / निष्कर्षः

1. People often do not follow the instructions.

1. लोग अक्सर निर्देशों का पालन नहीं करते हैं।

2. People read the notice and follow the instructions.

2. लोग नोटिस पढ़ते हैं और निर्देशों का पालन करते हैं।

  • Only conclusion 1 follows.

    केवल निष्कर्ष 1 अनुसरण करता है।

  • Neither conclusion 1 nor 2 follows.

    न तो निष्कर्ष 1 और न ही 2 अनुसरण करता है ।

  • Either conclusion 1 or 2 follows.

    या तो निष्कर्ष 1 अथवा 2 अनुसरण करता है ।

  • Only conclusion 2 follows.

    केवल निष्कर्ष 2 अनुसरण करता है।

Question 4:

Three numbers are given in which the second number is three times the first and twice the third. If the average of the three numbers is 66. Then find the first number.

तीन संख्याऐं दी गयी हैं जिसमें दूसरी संख्या पहली की तीन गुनी है तथा तीसरी की 2 गुनी है। यदि तीनों संख्याओं का औसत 66 है। तो पहली संख्या ज्ञात कीजिए ।

  • 72

  • 54

  • 36

  • 108

Question 5:

A current of 0.75A is drawn by a filament of an electric bulb in 1 minute. Find the amount of electric charge flowing through the current.

विद्युत बल्ब के एक फिलामेंट द्वारा 1 मिनट में 0.75A की धारा ली जाती है। धारा के माध्यम से प्रवाहित होने वाले विद्युत आवेश की मात्रा ज्ञात कीजिए। 

  • 495 C 

  • 240 C 

  • 225 C 

  • 45 C 

Question 6:

Find the number of triangles in the above figure.

उपरोक्त आकृति में त्रिभुजों की संख्या ज्ञात करें।

RRB Group D (09 June 2024) 6

  • 11

  • 10

  • 12

  • 13

Question 7:

Choose the odd one out from the given options.

दिए गए विकल्पों में से असंगत को चुनें।

  • GJOV

  • CGKR

  • JMRY

  • HKPW

Question 8:

Six persons, Prem, Amit, Ram, Shyam, Tarun and Uma travelled in different months of the same year, viz. January, February, March, July, September and December. Prem travelled in September. Only one person travelled between Prem and Uma. No one travelled between Tarun and Amit. Amit travelled in the month after Tarun. More than two persons travelled between Amit and Ram. Who among them travelled in July?

छः व्यक्तियों, प्रेम, अमित, राम, श्याम, तरुण और उमा में एक ही वर्ष के अलग-अलग महीनों, यथाः जनवरी: फरवरी, मार्च, जुलाई, सितंबर और दिसंबर में यात्राएं की। प्रेम ने सितंबर में यात्रा की । प्रेम और उमा के बीच केवल एक व्यक्ति ने यात्रा की । तरुण और अमित के बीच किसी ने भी यात्रा नहीं की। अमित ने अपनी यात्रा तरुण के बाद वाले महीने में की। अमित और राम के बीच दो से अधिक व्यक्तियों ने यात्रा की। इसमें से किसने जुलाई में यात्रा की ?

  • उमा / Uma

  • राम / Ram

  • श्याम / Shyam

  • तरुण / Tarun

Question 9:

Two men and 7 women can complete a piece of work in 28 days while 6 men and 16 women can complete the same work in 11 days. In how many days can 7 men complete the same work?

दो पुरुष और 7 महिलाएं, किसी कार्य को 28 दिन में पूरा कर सकते हैं जबकि 6 पुरुष और 16 महिलाएं, उसी कार्य को 11 दिन में पूरा कर सकते हैं। 7 पुरुष, उसी कार्य को कितने दिन में पूरा कर सकते हैं?

  • 12

  • 11

  • 22

  • 24

Question 10:

Which article of the Indian constitution deals with the provision of preservation of monuments, places and objects of national importance?

भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद राष्ट्रीय महत्व के संस्मारकों, स्थानों और वस्तुओं के संरक्षण के प्रावधान से संबंधित है ? 

  • अनुच्छेद 48 Article 48

  • अनुच्छेद 48A Article 48A

  • अनुच्छेद 43 Article 43

  • अनुच्छेद 49 Article 49

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.